रायपुर

भगत सिंह,सुखदेव के सच्चे वारिस हैं आज किसान मजदूर
02-May-2024 6:05 PM
भगत सिंह,सुखदेव के सच्चे वारिस हैं आज किसान मजदूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। डगनिया बस्ती लाल झंडा झुग्गी झोपड़ी यूनियन ने मजदूर दिवस के मौके पर देश के विकास में श्रमिकों की भूमिका एवं श्रमिकों के लिए श्रम नीति एवं संविधान विषय पर खुली परिचर्चा  आयोजित की ।धर्मराज महापात्र ने कहा कि   महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, भगत सिंह, अशफाक उल्ला खां, खुदीराम, सुखदेव के सच्ची वारिस होने  का निर्वहन करते हुए आज अन्नदाता किसानों ,श्रमिकों की कुर्बानियों को हमेशा याद किया जाएगा।प्रदीप गभने श्रमिक हमारे कर्तव्य और संविधान द्वारा मिले अधिकार विषय पर झुग्गी झोपड़ी यूनियन के नेता  शीतल पटेल, ज्वाला प्रसाद देवांगन , सुरेश देवांगन, गोदावरी तारक, पुष्पा वर्मा तिलक वर्मा, तिलक देवांगन, मोहन ध्रुव, तुलसी प्रजापति ,उमा देवांगन सहित अन्य साथी गण श्रमिक दिवस उत्सव में अपने अपने विचार रखे।

मई दिवस के मौके पर सीजीएसपीईयू के शिविर में 60 से अधिक सदस्यों ने रक्तदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news