रायपुर

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मुख्य सचिव दंपत्ति को आमंत्रण पत्र व पीला चावल दे मतदान के लिए आमंत्रित किया
02-May-2024 6:10 PM
कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मुख्य सचिव दंपत्ति को आमंत्रण पत्र व पीला चावल दे मतदान के लिए आमंत्रित किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 मई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने गुरूवार  कलेक्टर की पाती अभियान की शुरुआत की है। कलेक्टर ने सर्वप्रथम अपने ही कॉलोनी से ही कलेक्टर की पाती अभियान की शुरूआत की। उन्होंने कॉलोनी में रहने वाले सेवानिवृत्त आईएफएस श्री उपाध्याय के निवास पर पहुंचकर मतदान का आग्रह करते हुए आमंत्रण पत्र व पीला चावल दिया। इसके बाद कलेक्टर के निवास पर ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टोली पहुंच गई और उनकी पत्नी श्रीमती सुनीता सिंह को आमंत्रण पत्र और पीला चावल देकर मतदान के लिए आग्रह किया।

इसके बाद  कलेक्टर ने मुख्य सचिव अमिताभ जैन  को और महिला बाल विकास अधिकारी निशा मिश्रा ने श्रीमती रितु जैन को टिका लगाकर, पीला चावल और आमंत्रण पत्र देकर मतदान करने की अपील की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले के निवास पर भी कलेक्टर ने पहुंचकर आमंत्रण पत्र देते हुए पीला चावल देकर मतदान करने का आग्रह किया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला प्रशासन के इस कार्य की सराहाना की । साथ ही मुख्यमंत्री के सचिव  पी. दयानंद व  एस. बसवराजू  ,लोकायुक्त श्री टी.पी. शर्मा के निवास पर पहुंचकर कलेक्टर ने पाती सौंपी और मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ  विश्वदीप, डीपीओ अमित सिन्हा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news