दुर्ग

चाय पर चर्चा में शामिल हुई विजय बघेल की बेटी
04-May-2024 2:33 PM
चाय पर चर्चा में शामिल हुई विजय बघेल की बेटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 4 मई। खारुन ग्रीन कॉलोनी कुगदा कुम्हारी में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में लोकसभा चुनाव में जन जन तक अपने विचार को रखने के लिए  चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया चाय पर चर्चा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद प्रत्याशी विजय बघेल की सुपुत्री प्रतीक्षा बघेल उनकी भांजी और भतीजी उपस्थित रही।

इस कार्यक्रम में मोदी जी की गारंटी और 10 साल के मोदीजी के कार्यकाल में उपलब्धियां को गिनाया गया साथ ही कॉलोनी और कुम्हारी के आसपास की समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। उन्होंने भविष्य में तमाम समस्याओं को पूरा करने का आश्वासन दिया।

प्रतीक्षा बघेल ने बताया कि आने वाले 5 साल में किस तरह से कुम्हारी, रायपुर और भिलाई एन सीआर की तर्ज पर व्यावसायिक रूप से विकसित किया जाना है। जिला कार्य समिति सदस्य तृप्ति चंद्राकर ने बताया कि किस तरह से कांग्रेस के द्वारा एक लाख रुपए का प्रलोभन देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, पिछली बार 500 प्रतिमाह देने की बात तो वह भूल गए अब 100000 देने की बात कर महिलाओं को प्रलोभन दिया जा रहा है पर वे सफल नहीं हो सकेंगे। वहां मौजूद समस्त कार्यकर्ता और कॉलोनीवासियों ने प्रतिक्षा बघेल को आश्वासन दिया कि हम सभी भाजपा और प्रत्याशी विजय बघेल के साथ हमेशा खड़े रहेंगे।

शाम को कॉलोनी में नुक्कड़ सभा आयोजित की गई जिसमें छत्तीसगढ़ी कलाकारों के द्वारा 10 साल मोदी सरकार की उपलब्धियों को गीत संगीत के माध्यम से सुनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा कार्यकर्ता एवं कॉलोनी के एसोसिएशन की अध्यक्षया मंजुलता तिवारी, वरिष्ठ सलाहकार विशाल देव चंद्राकर, शकुंतला अग्रवाल, हेमलता शर्मा, प्रभादेवी यादव, चंपा देवी चंद्राकर,  मंजू दीक्षित, निवेदिता नाचने, मंजू कसेर, सुरेखा वर्मा, मंजू सिन्हा , इंदिरा पांडे, सविता देवांगन, दुर्गा नी राजपूत, गीतांजली गोस्वामी, शीला सिंह, मांडवी दुबे, कोमल दुबे, अनसुईया साहू, ममता सवानी, सरिता राजपूत, सीता यादव, एन दानेश्वरी, माला जोशी, सरस्वती साहू, सीमा जोशी, रामबाई देवांगन, ममता साहू एवं ईश्वरी मिश्रा सम्मिलित हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news