दुर्ग

बस परिचालक पर चाकू से वार, दो आरोपी पकड़ाये
04-May-2024 3:47 PM
बस परिचालक पर चाकू से वार, दो आरोपी पकड़ाये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 4 मई। शहर में लगातार चाकू बाजी की घटना बढ़ती जा रही है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाली जगह पर घटना को अंजाम दे रहे हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर को आरोपियों ने बस के परिचालक पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस के मुताबिक अश्वनी बंजारे निवासी पदमनाभपुर बस स्टैंड दुर्ग में परिचालक का काम करता है। इसी बीच जब बस को बस स्टैंड के अंदर  रायपुर की और लगाया जा रहा था तब एक आटो वही रोड़ में खड़ी हुई थी। इस पर  परिचालक अश्वनी बंजारे  ने कहा कि आटो को थोड़ा आगे रख लो। यह सुनकर गुस्से में आए 2 आरोपियों ने परिचालक के ऊपर चाकू से वार कर दिया। इससे परिचालक को कान के पास चोट आई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकले। प्रार्थी ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस दोनो आरोपियों को तत्काल पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news