दुर्ग

चोरी की कार का सौदा कर 5 लाख की धोखाधड़ी
05-May-2024 2:55 PM
चोरी की कार का सौदा कर 5 लाख की धोखाधड़ी

दुर्ग, 5 मई। झूठा इकरारनामा दिखा कर चोरी की कार का 5 लाख रुपए में सौदा करने के बाद कार लेकर फरार हो जाने वाले आरोपी के खिलाफ प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थी प्रवीण मुनेश्वर निवासी गायत्री मंदिर रोड वार्ड नंबर 25 ग्रीन चौक की जान पहचान आरोपी जयकुमार चौहान से थी। आपसी विश्वास में प्रार्थी ने आरोपी जयकुमार चौहान से हुंडई कार क्रेटा सीजी 11 ए एच 1800 का 5 अप्रैल 2023 को बिक्री का सौदा किया था और कार को अपने कब्जे में लिया था।

इकरारनामा  निष्पादित के दौरान आरोपी ने वाहन के मालिक अब्दुल जब्बार से जयकुमार चौहान के बीच हुए एक इकरारनामा को भी दिखाया था। कुछ दिन बाद जय कुमार चौहान ने प्रवीण मुनेश्वर से कहा कि कार का ट्रांसफर करवाना है यह कहकर प्रार्थी से कार एवं उसके मूल दस्तावेज ले लिया। जब प्रार्थी अपनी कार व दस्तावेज वापस मांगा तो आरोपी कई दिन तक टाल मटोल करता रहा। इसके बाद प्रार्थी को जानकारी हुई कि कार के मालिक अब्दुल जब्बार ने 21 अप्रैल 2023 को कार चोरी होने की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है।

इसके बाद प्रार्थी ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत कोतवाली थाना में पहुंचकर की। कोतवाली पुलिस ने आरोपी जयकुमार चौहान के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news