दुर्ग

अंतरराज्यीय चोर गिरोह पकड़ाया
05-May-2024 3:22 PM
अंतरराज्यीय चोर गिरोह पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दुर्ग, 5 मई
। जिला ग्रामीण पुलिस को अंतरराज्यीय चोर गिरोह को उत्तर प्रदेश से पकडऩे में सफलता मिली है। चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी तलाश में टीम लगी हुई है। आरोपियों के पास से 2 किलो चांदी के आभूषण, रेकी की घटना में प्रयुक्त 2 चार पहिया वाहन बरामद किया गया है। पुलिस ने 20 लाख रुपए से अधिक कीमत के समान व वाहन जब्त किया है। 

पाटन निवासी मन हरण लाल देवांगन ने 22 जनवरी 2024 को थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका मोती ज्वैलर्स के नाम से पुराना बाजार पाटन में ज्वेलरी की दुकान है। 21 जनवरी की रात 8:00 बजे वह दुकान बंद करके घर चला गया था। दूसरे दिन जब वापस आया तो देखा शटर तोडक़र अज्ञात आरोपियों ने दुकान से लगभग डेढ़ किलो चांदी के जेवरात की चोरी कर लिए हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया था।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वेद व्रत सिरमौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम रिचा मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम हेम प्रकाश नायक आदि के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनिल कुमार साहू के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा लगातार अपराधियों पर निगाह रखी जा रही थी। आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहे थे।

वाहन चला रहा था रायपुर निवासी युवक
जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी में प्रयुक्त वाहन को खिलेंद्र वर्मा निवासी मोवा रायपुर चला रहा था। सूत्रों से पता चला कि चालक खिलेंद्र वर्मा अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से आए अपराधियों को अपने स्वयं के वाहन में बिठाकर घटना से एक-दो दिन पूर्व मिक्सी बेचने के बहाने मोती ज्वैलर्स पाटन की रेकी कर दुकान खुलने एवं बंद होने का समय एवं ज्वेलरी सामान को रखने की जगह को बारीकी से देखा गया था। वाहन चालक खिलेंद्र से पूछताछ करने पर पुलिस को पहले वह गुमराह करता रहा उसके बाद उसने बताया कि जलाली के रहने वाले साकिब जो अपने साथियों के साथ रायपुर में रहकर मिक्सी बेचने की आड़ में घूम-घूम कर रेकी कर पाटन में मोती ज्वैलर्स में चोरी की घटना को आठ लोग मिलकर अंजाम दिए हैं।
जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर टीम अलीगढ़ उत्तर प्रदेश रवाना की गई थी। टीम द्वारा अलीगढ़ पहुंचकर वहां की पुलिस की मदद से आरोपियों के हुलिये एवं तकनीकी सहायता से लोकेशन के आधार पर जलाली निवासी साकिब को पकड़ा। उसके बताने पर उसके साथी जसवंत व पप्पू को थाना गोंडा अंतर्गत ग्राम करेहल गोरवा से गिरफ्तार किया।

पुलिस ने उत्तर प्रदेश से साकिब कुरैशी, जसवंत यादव, पप्पू प्रजापति तथा रायपुर से खिलेंद्र वर्मा ा रायपुर को गिरफ्तार किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news