दुर्ग

नंदिनी क्रशर प्लांट में ब्लास्ट, झुलसे तीन मजदूरों की हालत गंभीर
05-May-2024 3:23 PM
नंदिनी क्रशर प्लांट में ब्लास्ट, झुलसे तीन मजदूरों की हालत गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 5 मई।
दुर्ग जिले के नंदिनी क्षेत्र स्थित एनके क्रसर खदान में ब्लास्ट के दौरान कल शाम 3 मजदूर बुरी तरह झुलस गए हैं। तीनों को दुर्ग जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देख सेक्टर-9 हॉस्पिटल लाया गया है। 

यह घटना शनिवार शाम 6 बजे के आसपास घटी, जब एनके क्रसर खदान में चैन माउंटेन मशीन में डीजल डालने के दौरान कई घंटे से लगातार चल रही मशीन का डीजल के संपर्क में आते ही ब्लास्ट हो गया।  हादसे में 3 मजदूर आग की चपेट में आ बुरी तरह झुलस गए।

ब्लास्ट से क्रसर खदान में हडक़ंप मचा और आसपास काम कर रहे मजदूरों ने झुलसे तीनों मजदूरों को गाड़ी से तुरंत जिला अस्पताल दुर्ग लाया। जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि तीनों मजदूर बुरी तरह झुलसे हैं, इसलिए उनको सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है। 

दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नंदिनी पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत मिली है कि कार्य के दौरान किसी भी मजदूर को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। सभी मजदूर सामान्य कपड़ों में बिना सुरक्षा के काम कर रहे थे। श्रम विभाग पर मामले की विवेचना कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news