दुर्ग

मोदी लहर नहीं बल्कि परिवर्तन की लहर चल रही है
06-May-2024 3:35 PM
मोदी लहर नहीं बल्कि परिवर्तन की लहर चल रही है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 मई। लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का कहना है कि उनकी लड़ाई लोकतंत्र संविधान और आरक्षण बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में मोदी लहर नहीं बल्कि परिवर्तन की लहर चल रही है। अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त राजेंद्र साहू ने चर्चा में कहा कि उन्हें सभी विधानसभा क्षेत्र में अच्छा जन समर्थन मिल रहा है, जिससे कहा जा सकता है कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।

उन्होंने कहा कि संविधान बदलने की बात बीच-बीच में करते रहते हैं। सभी सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण किया जा रहा है। निजीकरण होने के बाद निजी कंपनियों में आरक्षण का लाभ नहीं मिलता। इस प्रकार चुनी हुई सरकारों को डिस्टर्ब करने का काम किया जा रहा है और कई जगह वे सफल भी हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देश में सबको चुनाव लडऩे का अधिकार है, किंतु सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करते हुए दबाव डालकर लोगों से नाम वापस करवाए हैं।

महिलाओं को 100000 रुपए देने के मामले में उन्होंने कहा कि चंद उद्योगपतियों का लाखों करोड़ों रुपया माफ कर सकते हैं तो महिलाओं को देने में हर्ज क्या है। छत्तीसगढ़ में भूपेश की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे। पूर्ववर्ती सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अब बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को लेकर लोगों में उत्साह है और पूरे लोकसभा में परिवर्तन की लहर बह रही है क्योंकि जो वादे भाजपा ने किए थे अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई बड़ा मुद्दा है। किसान अपनी समस्याओं से त्रस्त है। सरकार केवल सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है। स्थानीय सांसद एवं भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल पर आरोप लगाया कि वह कभी क्षेत्र में गए ही नहीं है। बीएसपी के मामले में उन्होंने कहा कि बीएसपी का निजीकरण नहीं होने देंगे। ठेका श्रमिक और इस्पात श्रमिक की मांगों को लेकर संघर्ष किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news