दुर्ग

हेमचंद विवि की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त
06-May-2024 3:37 PM
हेमचंद विवि की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त

दुर्ग, 6 मई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं  समाप्त हो गई है। पिछले 1 मार्च से प्रारंभ वार्षिक परीक्षा 2024 के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम, बीलिब, बीसीए, एमए, एमकॉम, एमएससी (गणित) पीजी डिप्लोमा इन योगा, एम.फिल इन क्लीनिकल सॉइकोलॉजी आदि की परीक्षाएं हुई।

 इस वर्ष स्नातक स्तर के प्रथम वर्ष की पर्यावरण अध्ययन विषय की परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित की गई। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के परीक्षा उपकुलसचिव, डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित 70 परीक्षा केन्द्रों में ये परीक्षाएं हुई। अगामी 17 मई से आरंभ होने वाली सेमेस्टर परीक्षा 46 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।

डॉ. राजमणि पटेल ने बताया कि लोकसभा चुनाव तथा भीषण गर्मी एवं लगातार परीक्षा के आयोजन को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा इस बार उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु केन्द्रीय मूल्यांकन एवं घर पर विशेषज्ञ प्राध्यापकों द्वारा किया जाना वाला मूल्यांकन प्रक्रिया दोनों अपनाई गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 7 जिलों में स्थापित संग्रहण केन्द्रों से लगातार उत्तरपुस्तिकाएं विश्वविद्यालय पहुंच रही है। अब तक विश्वविद्यालय द्वारा 10 परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं तथा अगामी सप्ताह में और परीक्षा परिणाम जारी करने हेतु विश्वविद्यालय का परीक्षा विभाग प्रयासरत है।

अधिकांश शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापक लोकसभा चुनाव संबंधी कार्यों में संलग्न रहने के कारण उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया धीमी है। मतदान के पश्चात मूल्यांकन कार्य में तेजी आने की आशा है। अब तक विश्वविद्यालय द्वारा लगभग नौ लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जा चुका है। डॉ. राजमणि पटेल के अनुसार विगत दिनों घोषित परीक्षा परिणामों में बीसीए भाग 01, 02 एवं 03, बीलिब आईएससी, पीजी डिप्लोमा इन योगा, तथा एमफिल इन क्लीनिकल साइकोलॉजी शामिल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news