दुर्ग

जिले के औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत मजदूरों ने ली मतदान करने की शपथ
06-May-2024 4:02 PM
जिले के औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत मजदूरों ने ली मतदान करने की शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 मई।   जिले के औद्योगिक इकाईयों मे कार्यरत श्रमिकों ने भी  मतदान करने की शपथ ली है जिले औद्योगिक प्रतिष्ठानों मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है राज्य कर्मचारी संघ ने भी इस क्रम में कार्यक्रम आयोजित किया।

मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के समन्वय से जिले के औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं इकाईयों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के शत-प्रतिशत मतदान करने के आह्वान अन्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत संस्थानों में कार्यरत् प्रबंधन व श्रमिकों द्वारा शत्-प्रतिशत् मतदान करने की शपथ ली गयी।

जिले में स्थापित उद्योगों के कर्मियों को मतदान दिवस के दिन मतदान हेतु शपथ दिलाई गयी। इसमें प्रमुख रूप से सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम भिलाई इस्पात संयंत्र एवं निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठान मेसर्स जे.के. लक्ष्मी सीमेंट, मेसर्स टापवर्थ स्टील प्रा. लि., मेसर्स रायपुर पॉवर, औद्योगिक विकास केन्द्र, बोरई रसमड़ा, मेसर्स निरोज स्टील एंड पावर प्रा.लि, भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज, मेसर्स जय बालाजी इण्डस्ट्रीयल प्रा. लि., औद्योगिक विकास केन्द्र, रसमड़ा, मेसर्स म्यूरा इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि., भारी औद्योगिक क्षेत्र हथखोज, मेसर्स सिस्कॉल, हल्का औद्योगिक क्षेत्र भिलाई, मेसर्स वास्लोह, वीके कास्टिंग प्रा.लि., मेसर्स मैग्नार्क इलेक्ट्रोड इंजीनियरिंग पार्क हथखोज, मेसर्स श्री शिव इण्डस्ट्रीज, इंजीनियरिंग पार्क, मेसर्स के.पी.एस. एल्युमिनियम अहिवारा, मेसर्स कोठारी केमिकल्स, हथखोज भिलाई, मेसर्स सिम्प्लेक्स इंजीनियरिंग एण्ड फाउण्ड्री, औद्योगिक संस्थान, भिलाई इत्यादि शामिल है।

मतदान के लिए सवैतनिक अवकाश के निर्देश

यहां बताना लाजिमी है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत् श्रमिकों व कर्मियों को मतदान दिवस अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु विशेष संवैतनिक अवकाश देने हेतु निर्देशित किया गया है। ताकि श्रमिक भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सके

बिना लालच अपने विवेक से करें मतदान

राज्य कर्मचारी संघ जिला इकाई दुर्ग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान और शतप्रतिशत मतदान के तहत दुर्ग विकास खंड के ग्राम भानपुरी कुथरेल अंडा निकुम में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्र सेविका समिति की विभाग प्रमुख  रश्मि राजपूत ने भानपुरी के उपस्थित लोगों से अपील किया कि राष्ट्र हित को सर्वोपरि रखते हुए अपना वोट बिना किसी भय लालच के जो प्रत्याशी स्वच्छ छवि के भ्रष्टाचार में लिप्त न हो जनता की समस्याओं को ध्यान में रखकर अपने क्षेत्र के विकास में योगदान दे ऐसे प्रत्याशी को अपने विवेक से मतदान करें  दिलेश्वर उमरे ने कहा की लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शतप्रतिशत मतदान आवश्यक है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्य कर्मचारी संघ के प्रांत संयोजक ज्ञान सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष डॉ शशि भूषण शर्मा जिला सचिव प्रमोद श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष रत्नेश भदौरिया संरक्षक सदस्य टीआर साहू विजय यादव छन्नू प्रसाद साहू भुनेश्वरी यादव टीका राम साहू का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news