दुर्ग

जमीन खरीदी बिक्री, 325 करोड़ का राजस्व मिला
06-May-2024 4:03 PM
जमीन खरीदी बिक्री, 325 करोड़ का राजस्व मिला

दुर्ग, 6 मई।  जिले में पंजीयन विभाग को गत वर्ष की तुलना में दस्तावेज कम मिलने के बावजूद साढ़े 19करोड़57 लाख 2 हजार 325 रुपए अधिक राजस्व मिला है वित्तीय वर्ष2023 -24 में जमीन खरीदी बिक्री के कारोबार से जिले में शासन को कुल  325 करोड़ 14 लाख 74 हजार 755 रूपए की राजस्व प्राप्ति हुई है जबकि वित्तीय वर्ष 2022 -23 में जमीन रजिस्ट्री से विभाग को जिले कुल 305 करोड़ 57 लाख72 हजार 404 रुपए का आय प्राप्त हुआ था

493 दस्तावेज कम प्राप्त हुए

जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2022 -23 में विभाग को जमीन पंजीयन संबंधी कुल 41 हजार 925 दस्तावेज प्राप्त हुए थे जबकि वित्तीय वर्ष 2023 -24 में विभाग को दुर्ग जिले से जमीन पंजीयन के लिए कुल41 हजार 432 दस्तावेज प्राप्त हुए जोकि वित्तीय वर्ष 2022 -23 में प्राप्त कुल दस्तावेजों की तुलना में 493 कम है विगत वित्तीय में दस्तावेज कम जरूर मिले मगर बड़ी जमीन के रजिस्ट्री की संख्या अधिक होने की वजह से विभाग ने कुल प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध 91 प्रतिशत राजस्व प्राप्त करने में सफल रहा

वित्तीय वर्ष 2023 -24 में लगभग 1700 खसरे में जमीन पंजीयन पर भी रोक लगी रही इसकी वजह से भी विभाग को लक्ष्य प्राप्ति के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा वहीं विधान सभा एवं लोकसभा चुनाव का भी जमीन खरीदी बिक्री के कारोबार पर असर पड़ा बावजूद जिले में गत वर्ष की तुलना में विभाग  काफी अधिक राजस्व प्राप्त करने में कामयाब रहा

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news