दुर्ग

कलेक्टर ने किया मतदान सामग्री वितरण केन्द्रों का निरीक्षण
06-May-2024 4:13 PM
कलेक्टर ने किया मतदान सामग्री वितरण केन्द्रों का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 मई। जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत तृतीय चरण में 07 मई 2024 को मतदान संपन्न होगा। दुर्ग जिले में मतदान दलों को सामग्री वितरण कर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए रवानगी तीन अलग-अलग स्थानों पर किया जाएगा। सामग्री वितरण केन्द्रों में संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सुबह 7 बजे मतदान दलों को सामग्री वितरण किया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज मतदान सामग्री वितरण स्थल मानस भवन, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज और शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय (साइंस कॉलेज दुर्ग) का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मतदान से संबंधित वितरण सामग्री, निर्धारित स्टॉलवार, समयावधि में वितरण कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को सामग्री प्राप्ति करने में किसी प्रकार की दिक्कते न हो। सामग्री प्राप्त कर मतदान सामग्री मिलान कर लिये दलों को रूट अनुसार वाहनों के माध्यम से संबंधित मतदान केन्द्रों तक पहुंचायी जाए। कलेक्टर ने मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचरियों के लिए  वाहन पार्किंग एवं वाहन व्यवस्था का भी जायजा लिया। उन्होंने आरटीओ को सभी बस ड्रायवरों को आवश्यक समझाईश देने की सलाह दी। कलेक्टर चौधरी ने संबंधित प्रभारी अधिकारियों को कार्य बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी मतदान दलों को प्रात: 10 बजे तक रवानगी करने हरसंभव प्रयास करने कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news