दुर्ग

प्रचार थमने के पहले पोस्टर, बेनर व वाल पेंटिंग को लेकर 34 शिकायतें
06-May-2024 4:14 PM
प्रचार थमने के पहले पोस्टर, बेनर व वाल पेंटिंग को लेकर 34 शिकायतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 6 मई। प्रचार थमने के पहले राजनीतिक दल एवं प्रत्याशियों के पोस्टर , बेनर व वाल पेंटिंग को लेकर 34 शिकायते शिकायत सेल में पहुंच चुकी है। लोकसभा चुनाव के लिए बनाए गए शिकायत सेल में अब तक 328 आवेदन पहुंच चुके हैं जिला प्रशासन इनमें 323 आवेदनों पर  शिकायतों के निराकरण का दावा किया जा रहा है।

लोग सी विजिल एप, एनजीपीएस एवं सीएमएस पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर शिकायत कर रहे हैं वहीं जिला प्रशासन व आयोग के समक्ष कई लोग लिखित शिकायत कर रहे आन लाइन शिकायतों में 267 मतदाता परिचय पत्र में सुधार से संबंधित है अन्य आवेदन जिले में अधिकारियों की शिकायत, आचार संहिता उल्लंघन सहित विभिन्न प्रकार की शिकायतें शामिल है।

सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अहेन्द्र चेलक ने जिलाधीश के समक्ष  मुख्यमंत्री द्वारा असंवैधानिक विलोपित शब्द का उपयोग किए जाने की शिकायत की है। उनका कहना है कि एक चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री ने असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल कर एक वर्ग को अपमानित किया है जिसका वे विरोध करते है। उन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई किए की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news