दुर्ग

मतदान केन्द्रों में छांव, पानी की व्यवस्था व इकोफ्रेंडली टेंट लगवाएं
06-May-2024 4:16 PM
मतदान केन्द्रों में छांव, पानी की व्यवस्था व इकोफ्रेंडली टेंट लगवाएं

दुर्ग, 5 मई।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए मतदान दिवस के दिन हीट वेव के संदर्भ में मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं एवं उचित प्रबंधन के संबंध में विभागीय अधिकारियों से समीक्षा की।

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मतदान दिवस के पूर्व दुरूस्त कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केन्द्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के तहत प्याऊ घर बनाने और मटके में ठंडे पानी, गिलास, मग आदि के साथ ही बैठने की व्यवस्था, छाया की व्यवस्था, बैंच, आवश्यकतानुसार कूलर-पंखे आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गर्मी के मौसम के दृष्टिगत जनसामान्य को पेयजल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल और छाया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी अधिकारियों को समन्वित तरीके से कार्य करने कहा।

कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों को प्रत्येक बूथों में ओ.आर.एस. घोल, नींबू का पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि शिशुवती माताओं, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखे। कलेक्टर ने मतदान दलों के भोजन के संबंध में व्यवस्था करने के निर्देश दिए। हर बूथ में प्रकाश की समुचित एवं वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए। मतदान केन्द्रों में ओ.आर.एस. घोल उपलब्ध रहे। सभी बूथों के सेक्टर अधिकारियों के पास मितानिन, एम्बुलेंस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का नंबर होना चाहिए। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेषत: मुनादी किया जाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बूथों में सेल्फी जोन बनाएं। कतार व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए सहयोगी दल की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार से असुविधा न हो। सभी आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारी पहले से ही मानिटरिंग करें और सभी तैयारी रखें। सभी सेक्टर अधिकारी व सहायक रिर्टर्निंग ऑफिसर इस बात का विशेष ध्यान रखे कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, विशेष तौर पर महिला मतदाता का।

शिक्षा विभाग को दी गई जिम्मेदारी

कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने शिक्षा अधिकारी को प्रत्येक बूथों में भृत्य की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए, ताकि वे सभी बूथों में पीने के पानी व कूलर में पानी भरने की व्यवस्था कर सके। साथ ही उन्होंने पालना गृह में बच्चों की देखरेख के लिए आंगनबाड़ी सहायिकाओं की भी ड्यूटी लगाने को कहा, ताकि जो भी मतदाता अपने छोटे बच्चों को लेकर आए उसे पालना गृह में देखरेख कर सके।

कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रत्येक बूथ में आंगनबाड़ी सहायिकाओं, मितानिन और आवश्यकता पडऩे पर हाट बाजार के स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित चिकित्सक का उपयोग किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने मतदान दिवस पर सभी अस्पतालों के चिकित्सक को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी व निजी सभी अस्पताल के एम्बुलेंस बूथ के आसपास राउंड लगाने के निर्देश दिए, ताकि आवश्यकता पडऩे पर तुरंत एम्बुलेंस की सुविधा ली जा सके। साथ ही वालंटियर भी लगे रहे ताकि अगर किसी की तबियत खराब हो रही है या लाईन में खड़े रहने पर कमजोरी महसूस कर रहा है तो वालंटियर उनकी मदद कर सके। चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह बूथों में अपनी डॉक्टर की टीम के साथ एक बार निरीक्षण करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news