दुर्ग

अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन के नौ प्रकरण दर्ज
06-May-2024 10:26 PM
अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन के नौ प्रकरण दर्ज

दुर्ग, 6 मई। खनिज महकमा की टीम ने सप्ताह भर में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन के मामले में नौ प्रकरण दर्ज किए है इन मामलों में खनिज उत्खनन कर रहे एक जेसीबी सहित परिवहन में लगे  9 हाइवा जब्त किया गया है। मामले खनिज एक्ट के तहत प्रकरण दर्जकर लगभग 3 लाख रुपए जुर्माना प्रस्तावित किया गया है।

जानकारी के अनुसार विभाग की टीम लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रो में दबिश देकर जांच की जा रही है टीम ने ग्राम थनौद में दबिश देकर जांच की तो अवैध रूप से खनिज उत्खनन करते एक जेसीबी पकड़ाया, वहीं मौके से खनिज परिवहन कर रहे एक हाइवा भी जब्त किया गया।  इसी प्रकार जिले भर में अलग अलग क्षेत्रों दबिश देखकर अवैध खनिज परिवहन कर रहे वाहनो की भी जांच की गई जांच के दौरान कुम्हारी, उतई, मचांदूर एवं अंजोरा थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बिना रायल्टी पर्ची के 8 हाइवा में अवैध खनिज परिहवन करना पाया गया इनमें 4 वाहनों में मुरूम, 2 रेत एवं1 -1 वाहन में चूना पत्थर एवं मिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था इन वाहनों को खनिज सहित जप्त कर संबंधित थाना परिसर में पुलिस अभिरक्षा में खड़े किए गए है।

विगत माह में भर में विभाग ने अवैध खनिज परिवहन के मामले में कुल 9 वाहन जप्त किए है इनमें 9 रेत ,5 मुरूम, 2 चूना पत्थर एवं 1 में मिट्टी का अवैध परिवहन किया जा रहा था इन मामलों में संबंधितो पर खनिज एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग 5 लाख रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news