दुर्ग

प्रिज्म पब्लिक स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण
10-May-2024 2:51 PM
प्रिज्म पब्लिक स्कूल में शिक्षक प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 10 मई। प्रिज्म पब्लिक स्कूल, महकाखुर्द, उतई में टीचिंग लर्निंग प्रोसेस पर एक दिवसीय वर्कशॉप और प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में प्रशिक्षक रश्मि नामदेव ने  वर्तमान समय में शिक्षकों की भूमिका पर जोर देते हुए बताया कि समाज निर्माण में शिक्षक का योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।  श्रीमती नामदेव ने शिविर में शिक्षण कौशल पर चर्चा करते हुए बताया कि बच्चों को डर और भय से ज्यादा प्यार की भाषा से समझाया जा सकता है। साथ ही तकनीक के उचित इस्तेमाल, और बेहतर पाठ्य योजना के साथ कक्षा में वास्तविक और जीवंत उदाहरण से कठिन अवधारणाओं को समझाने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में शिक्षकों के सवालों के जवाब देते हुए श्रीमती नामदेव ने पढ़ाई में कमजोर बच्चों को मुख्य शिक्षा से जोडऩे हेतु भी इनोवेटिव टिप्स दिए।

कार्यक्रम के समापन पर प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की डायरेक्टर  ख्याति साहू ने नामदेव का धन्यवाद देते हुए उन्हें शिक्षकों के लिए प्ररेणास्रोत बताया। शिविर में प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के 35 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रिज्म पब्लिक स्कूल की शिक्षिका योगप्रज्ञा साहू द्वारा किया गया।

ज्ञात हो कि श्रीमती नामदेव पिछले कई सालों से शिक्षा के क्षेत्र में इनोवेटिव तकनीक पर काम कर रही है और  और वर्तमान में शासकीय विद्यालय, रिसाली में पदस्थ हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें ‘छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा बेस्ट टीचर अवार्ड’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news