दुर्ग

कार की ठोकर से दो महिला आरक्षक घायल
10-May-2024 4:22 PM
कार की ठोकर से दो महिला आरक्षक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 10 मई। स्कूटी में सेक्टर-1 जा रही सीआईएसएफ की दो आरक्षकों को एक कार चालक ने एसबीआई चौक पर ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में घायल दोनों महिला आरक्षकों को सेक्टर-9 हास्पिटल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया है। सीआईएसएफ के कंपनी कमांडर की रिपोर्ट पर भट्टी पुलिस ने कार क्रमांक सीजी 04 एलजी 7890 के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

भट्टी पुलिस ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की महिला आरक्षक कशक जैसवाल अपने साथी महिला आरक्षक भाग्यश्री के साथ स्कूटी क्रमांक एएस 13 एम 7004 से सीआईएसएफ यूनीट सेक्टर 3 से सेक्टर 1 मार्केट की ओर जा रही थी। स्कूटी भाग्यश्री चला रही थी, जब दोनों महिला आरक्षक सेन्ट्रल एवेन्यू रोड सेक्टर-1 एसबीआई मोड़ पहुंची तो मुर्गा चौक की ओर से आ रही कार स्कोडा रेपीड क्रंमाक सीजी 04 एलजी 7890 के चालक ने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही उपेक्षा पूर्वक चलाकर स्कूटी को ठोकर मार एक्सीडेंट कर दिया।

दोनों महिला आरक्षक वाहन सहित रोड पर गिर गईं और डिवाईडर से टकराने से कशक जैसवाल के सिर एवं शरीर में चोट लगने से वह बेहोश हो गई जबकि भाग्यश्री के पैर, हाथ और शरीर में अन्य जगहों पर चोट आई है। राहगिरों ने दोनों घायलों को सेक्टर 9 बीएसपी अस्पताल में भर्ती कराया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news