सरगुजा

प्रयास आवासीय विद्यालय का 10वीं का परिणाम 98.31 व 12वीं का 96.42 फीसदी
10-May-2024 9:29 PM
प्रयास आवासीय विद्यालय का 10वीं का परिणाम 98.31 व 12वीं का 96.42 फीसदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 10 मई।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा सत्र 2023-24 हेतु घोषित परीक्षा परिणाम में जिले के शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर, का कक्षा 10वीं का परिणाम 98.31 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं का 96.42 प्रतिशत रहा।

गौरतलब है कि 9 मई को घोषित परीक्षा परिणाम में कक्षा 12वीं में प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर में अध्ययनरत कुल-112 छात्र/छात्राओं में गणित संकाय के 32 एवं जीवविज्ञान संकाय के 80 छात्र-छात्राएं हैं जिनमें से 108 उत्तीर्ण घोषित किये गये। कुल 112 में से प्रथम श्रेणी में 99 व द्वितीय श्रेणी में 09 छात्र-छात्राएं रहे। संस्था के 04 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये।

उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि कक्षा 10वीं में प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर मे कुल 119 छात्र-छात्राओं में से 112 उत्तीर्ण घोषित किये गये। जिसमें से 31 छात्र-छात्रा 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किये।

उक्त परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डीपी नागेश, प्रशासकीय अधिकारी ओपी साहू एवं समस्त शिक्षकगण ने दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news