सरगुजा

सडक़ों को जाम मुक्त करने समेत यातायात संबंधी समस्याओं के निराकरण पर संयुक्त बैठक
05-Oct-2024 11:51 PM
सडक़ों को जाम मुक्त करने समेत यातायात संबंधी समस्याओं के निराकरण पर संयुक्त बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 5 अक्टूबर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, अपर कलेक्टर सुनील नायक एवं नगर निगम कमिश्नर प्रकाश सिंह राजपूत के नेतृत्व में गत दिवस संयुक्त बैठक का आयोजन कर आगामी त्योहारों नवरात्रि, दशहरा एवं दीपावली पर्व पर शहर की सडक़ों को जाम मुक्त करने, अघोषित पार्किंग पर सतत कार्रवाई किये जाने, अवैध ठेलो को वेंडिंग जोन में स्थानांतरित किये जाने सहित व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सामने लगे अवैध बैनर पोस्टर एवं होर्डिंग्स कों हटाने पर विस्तार से चर्चा की गई।

समीक्षा बैठक के दौरान सभी पक्षों से यातायात जाम सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक परामर्श लिया गया जिसमे प्रमुख रूप से मुख्य मार्गों के आस पास एवं सकरे मार्गों में अव्यवस्थित पार्किंग किये जाने से जाम की समस्या परिलक्षित होना पाया गया, साथ ही मुख्य मार्गो मे अवैध ठेलो, व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बाहर निकालकर रखे गए समानो, होर्डिंग्स, कट आउट से यातायात बाधित होना पाया गया, जायसवाल चित्र मंदिर के सामने पिक्चर छूटने के दौरान शाम के समय अक्सर जाम की समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमे मौक़े पर यातायात के जवानों की तैनाती के साथ साथ पिक्चर हॉल से निकलने वाली भीड़ को बाई ओर डाइवर्ट करने पर चर्चा की गई।

मवेशियों के सडक़ो पर खड़े होने की समस्याओं कों गंभीरता से लेकर नगर निगम के साथ काऊ कैचर वाहन से मवेशियों कों कांजी हाउस भेजने पर चर्चा की गई, मुख्य मार्गों में निर्माणाधीन मकानों के रखे गए मटेरियल को हटाने एवं यातायात बाधित करने पर सख्त कार्यवाही किये जाने पर आम सहमति बनी।

निगम काम्प्लेक्स के सामने अस्थाई ठेला फल दुकान लगाने वाले संचालको कों समझाईस देकर उक्त जगह खाली कराये जाने पर चर्चा की गई साथ ही थाना चौक मे जाम की समस्या से निजात दिलाने ग्रामीण सब्जी विक्रेताओं को गुदरी बाजार मे सब्जी बेचने हेतु समझाईश देकर भेजने पर चर्चा की गई।

 स्टेडियम परिसर के आस पास खड़े स्थाई वाहनों पर नोटिस चस्पा कर वाहनों को हटाए जाने कार्यवाही किये जाने हेतु चर्चा की गई, साथ ही आकाशवाणी चौक में सब्जी विक्रेताओं के द्वारा सडक़ मे सब्जी विक्रय किये जाने पर नगर निगम के साथ यातायात पुलिस द्वारा सब्जी विक्रेताओं को स्थाई सब्जी बाजार मे स्थानांतरित किये जाने पर चर्चा की गई।

बैठक के पश्चात शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा शहर में अव्यवस्थित पार्किंग पर सख्ती से कार्यवाही करते हुए 65 वाहनों कों मौक़े से जप्त कर वाहन चालकों से 68500/- रुपये की चालानी कार्यवाही की गई है, साथ ही बैठक मे जारी निर्देशों के परिपालन मे नगर निगम एवं यातायात पुलिस टीम द्वारा मुख्य मार्गो पर संयुक्त भ्रमण कर कार्यवाही किया जाना है।

बैठक के दौरान यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजित अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अभिषेक सिंह, अमित तिवारी, एवं वरिष्ठ नागरिकगण शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news