दुर्ग

मिस इंटरनेशनल स्पर्धा के लिए दुर्ग की लम्हा का चयन, फिल्मों व विज्ञापनों के लिए मिल रहा ऑफर
07-Jan-2021 2:36 PM
मिस इंटरनेशनल स्पर्धा के लिए दुर्ग की लम्हा का चयन, फिल्मों व विज्ञापनों के लिए मिल रहा ऑफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 जनवरी। टैलेंट छोटे शहरों के लोगों में नहीं होता है, इस कथन को दुर्ग के दीपक नगर निवासी मॉडल लम्हा सिंह राजपूत ने झूठा साबित कर दिखाया है। उन्होंने मुंबई में आयोजित ब्यूटी कांपीटिशन में मिस मुंबई ग्लोब इंडिया का खिताब जीतकर देश में दुर्ग का नाम रौशन किया है।

इस स्पर्धा में देशभर से 21 मॉडलों ने हिस्सा लिया था। वहीं छत्तीसगढ़ से 2 मॉडल प्रतिभागी बने थे, जिनमें मॉडल लम्हा सिंह राजपूत विनर रहीं। इस उपलब्धि के लिए उनका अप्रैल में दुबई में आयोजित मिस इंटरनेशनल कांपीटिशन के लिए चयन किया गया है, वहीं लम्हा को साउथ इंडिया के फिल्म प्रोड्यूसर संजय व रमेश बाबू और मुंबई के सिद्धार्थ शुक्ला के आगामी फिल्मों में ऑफर मिला है, साथ ही वह लक्मे व वेबसीरीज के लिए भी काम करेगी, जिसके लिए वह अगले हफ्ते हैदराबाद रवाना होंगी।

मॉडल लम्हा सिंह राजपूत मिस इंडिया कांपीटिशन में भी प्रतिनिधित्व कर चुकी है। वह मिस छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम कर चुकी हंै। संजय रुंगटा कॉलेज भिलाई में सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्त लम्हा सिंह राजपूत ने इस उपलब्धि के लिए मॉडलिंग के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने वाले व्यवसायी अमित अग्रवाल के अलावा अपनी मां गिरिजा राजपूत व भाई आलोक सिंह राजपूत को श्रेय दिया है। यह बातें मिस मुंबई ग्लोब इंडिया लम्हा सिंह राजपूत ने बुधवार को होटल सूर्या पैलेस धमधानाका में मीडिया से चर्चा में कही। इस दौरान दीपक नगर की वार्ड पार्षद मीना सिंह भी मौजूद थी।

उभरती युवा मॉडल लम्हा सिंह राजपूत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मॉडलिंग के लिए केवल खूबसूरत होना ही पर्याप्त नहीं है। अन्य टैलेंटों का होना भी जरुरी है, जिसके आधार पर जजेस पूरी पारदर्शिता के साथ प्रतिभागियों का चयन करते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news