रायपुर

लोक खेल जलसा-गेड़ी गेंद में काठाडीह रहा विजेता
11-Jan-2021 9:54 PM
लोक खेल जलसा-गेड़ी गेंद में काठाडीह रहा विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जनवरी।
रायपुर जिला लोक खेल एसोसियेशन के तत्वाधान में कान्दुल में दो दिवसीय लोक खेल जलसा का रोमांच बिखरा रहा। स्पर्धा में गिल्ली डंडा, पूधव पूक और गेड़ी गेंद की प्रतियोगिता हुई जिसमें खिलाडिय़ों की उत्साहजनक भागीदारी रही। गेड़ी गेंद में काठाडीह तथा पूधव पूक में जनक निषाद विजेता रहे। रविवार से शुरु हुई स्पर्धा के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य छाया वर्मा मौजूद रहीं। 

इस अवसर पर चंद्रशेखर चकोर, सविता विनय गेण्डरे, मोनिका-चंद्रकुमार ध्रुव,अश्वन लहरे, शिवराम पाल सहित खेल प्रेमी शामिल रहे। जिला लोक खेल एसोसियेशन के अध्यक्ष जितेन्द्र साहू, सचिव ईश्वरी साहू ने बताया कि लोक खेल जलसा के दौरान खिलाडिय़ों में खासा उत्साह देखने को मिला। स्पर्धा में लगभग 100 खिलाडिय़ों की भागीदारी रही। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। गेड़ी गेंद खेल में काठाडीह विजेता तथा कांदुल उपविजेता रहा। पूधव पूक में जनक निषाद विजेता तथा पंकज निषाद उपविजेता रहा। तीसरा स्थान रोशन यादव ने प्राप्त किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news