रायपुर

मोदी-मंत्रियों के पहले वैक्सीन लगाने से विश्वनीयता बढ़ेगी-भूपेश
12-Jan-2021 5:04 PM
 मोदी-मंत्रियों के पहले वैक्सीन लगाने से विश्वनीयता बढ़ेगी-भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जनवरी। वैक्सीन पर लोगों की असमंजस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में सिर्फ 70 लोग हैं। वैक्सीन उदाहरण पेश कर सकते हैं। वैसे प्रधानमंत्री का भी कथन अपनी जगह सही है कि सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगना चाहिए।

मीडिया से चर्चा में श्री बघेल ने कहा कि मोदीजी चाहते हैं कि पहले फ्रंट लाइन वारियर को वैक्सीनेशन लगे, नहीं तो नेताओं की कतार लग जाएगी वो अपनी जगह सही है। और जो लोग चाहते हैं कि पहले मोदी और केंद्रीय मंत्री मंडल वैक्सीन लगाए वह भी अपनी जगह सही हैं क्योंकि इससे विश्वसनीयता बढ़ेगी।

श्री बघेल ने कहा कि देश में यदि पहले कोरोना वैक्सीन लगे, तो दिल्ली में जितने केंद्रीय मंत्री हैं, उन्हें अगर वैक्सीन लगेगी तो लोगों में विश्वास बनेगा। राज्य में हंै तो ठीक है, मुख्यमंत्री से लेकर पूरे मंत्रिमंडल लगाएंगे। यह जनता की डिमांड है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि पहले उन लोगों को लगना चाहिए जो कोरोना वायरस या कोरोना की चपेट में आए स्वास्थ्य कर्मी है, सबसे पहले उनको लगना चाहिए। तो सब अपनी अपनी जगह पर सही है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में 70 लोग हैं, वे वैक्सीन लगाकर उदाहरण पेश कर सकते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news