कोण्डागांव

आंदोलनरत किसानों के समर्थन में उतरे कांग्रेसी, प्रेसवार्ता कर केंद्र के कृषि कानून का विरोध किया
09-Feb-2021 9:02 PM
 आंदोलनरत किसानों के समर्थन में उतरे कांग्रेसी, प्रेसवार्ता कर केंद्र के कृषि कानून का विरोध किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 फरवरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बड़ेराजपुर के तत्वावधान में केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में 9 फरवरी को एक दिवसीय सम्मेलन व प्रेसवार्ता का आयोजन ग्राम पंचायत बड़ेराजपुर के साप्ताहिक बाजार स्थल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई है, उनको 2 मिनट खड़े होकर मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए सहकारिता विभाग उपाध्यक्ष कमलेश ठाकुर ने केंद्र के तीनों कानूनों को किसानों के लिए काला कानून बताया। प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस कमेटी धनुराम मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा जबरदस्ती कृषि कानून को लागू करने पर हमारे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा उस कानून के खिलाफ  प्रस्ताव पारित किया, जो केंद्र सरकार के मुंह पर तमाचा है।

सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी सगीर अहमद कुरेशी के द्वारा केंद्र सरकार के कृषि कानूनों से होने वाली हानि को विस्तार पूर्वक बताया गया और केंद्र पर अदानी और अंबानी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए तत्काल कृषि कानून को वापस लेने की मांग की। विधायक प्रतिनिधि साजिद आडवाणी के द्वारा केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, इस कानून के लागू होने के बाद दिल्ली के व्यापारियों के द्वारा हमारे किसानों की उपज को खरीदी की जाएगी और गांव के छोटे-छोटे व्यापारियों के पेट में लात मारने का काम केंद्र सरकार कर रही हैं। सभा को जिला पंचायत सदस्य प्रमिला मरकाम, सोहन राठौर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हीरालाल नेताम के द्वारा की गई।

इस अवसर पर मनोज तिवारी, हीरामन पांडे, कमलेश ठाकुर, दयालु राम सेठिया, सोहन राठौर, राधे बघेल, शोभित साहू, जगत मरकाम, उग्रेस नेताम, ईश्वर बैध, दुखाराम, शिवदयाल नेताम, शुभम राणा, कमलेश नेताम, घासीराम नेताम, राम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व किसान उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news