दुर्ग

हुक्का बार में छापा, संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज
17-Feb-2021 5:18 PM
हुक्का बार में छापा, संचालक के खिलाफ  अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 फरवरी।
नशे के खिलाफ  दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। जियो खुलकर अभियान के तहत बीती रात्रि सीएसपी के नेतृत्व में टीम ने धमधा रोड स्थित गोल्डन बार में दबिश देकर कार्रवाई की है। यहां पर युवाओं को अवैध रूप से हुक्का के धूम्रपान कराने के सामान पुलिस को मिले हैं, जिसे पुलिस ने जब्ती किया है। 

पुलिस ने गोल्डन बार के संचालक अमन भाटिया एवं तेजा साहू के विरुद्ध कोटपा अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 3 नग हुक्का पार्ट, 11 नग हुक्का फ्लेवर का डिब्बा, हुक्का पाइप, 7 नग नोजल प्लास्टिक के, 8 नग चिलम तथा तीन डिब्बों में कोकोनट कोयला कीमती 4670 का माल जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश में नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में नशा मुक्त अभियान के तहत शहर में अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार पर नियंत्रण किया जा रहा है। इसी के तहत 15 फरवरी की रात्रि मुखबिर की सूचना मिलने पर सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धमधा रोड स्थित गोल्डन बार में कार्रवाई की। यहां पर अवैध रूप से युवकों को धूम्रपान कराने की व्यवस्था संचालक द्वारा की जा रही थी। उक्त कार्रवाई में मोहन नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह, आरक्षक धीरेंद्र यादव, फारुख खान, वाहन चालक राकेश सिन्हा, प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर की विशेष भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news