Today's Video

सुनील कुमार का एक छोटा सा सवाल-इम्तिहान, और मां-बाप का दबाव बच्चों को कहां पहुंचाता है?
22-Mar-2023 5:15:13 pm

रायपुर, 22 मार्च। इम्तिहान का समय जितना बच्चों के तनाव का रहता है, उतना ही वह उनके मां-बाप के तनाव का भी रहता है। जो क्लास में ऊपर के तीन-चार बच्चों में रहते हैं, उनके मां-बाप उनके अव्वल आने की जिद पर अड़े रहते हैं। जो बच्चे कमजोर रहते हैं, उन्हें मां-बाप नंबर अधिक लाने के लिए दबाव में रखते हैं। ऐसे दबाव से कहीं-कहीं बच्चे खुदकुशी भी कर लेते हैं, और अधिकतर बच्चे मानसिक तनाव के शिकार हो जाते हैं जिससे कि उनकी पूरी जिंदगी प्रभावित होती है। मां-बाप की अदालत में आज की यह जनहित याचिका इसी मुद्दे पर है कि बच्चों को इतने अधिक तनाव में न रखें कि उससे उनका नफा कुछ न हो, और हमेशा के लिए नुकसान बड़ा हो जाए। देखें यह वीडियो

 

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news