Today's Video

बातचीत - चर्चित लेखक सुदीप ठाकुर से किताब, प्रकाशक, और दाम पर कुछ बातें
31-Mar-2023 8:02:36 pm

इन दिनों बहुत से हिन्दी लेखक लगातार सोशल मीडिया पर अपनी किताबों को बढ़ावा देते दिखते हैं, और लेखक के प्रकाशक के साथ के कई किस्म के विवाद भी पोस्ट होते रहते हैं। लेखक, प्रकाशक, और ग्राहक-पाठक के बीच अब रिश्ता कैसा रह गया है? क्या किताबें सचमुच ही इतनी महंगी होनी चाहिए? क्या लोग इतने दाम पर किताबें खरीद सकते हैं? और क्या लेखक का इस पर कोई बस है? इन्हीं सवालों को लेकर आज के एक चर्चित लेखक, सुदीप ठाकुर से बातचीत। सुदीप अखबारनवीस हैं, और मध्य भारत के एक महान आदिवासी नेता लाल श्याम शाह पर उनकी किताब बड़ी चर्चित रही, और उसका मराठी अनुवाद भी छप चुका है। उनकी ताजा किताब- दस साल : जिनसे देश की सियासत बदल गई, खबरों में है। इस अखबार ‘छत्तीसगढ़’ के संपादक सुनील कुमार ने उनसे एक ऑनलाईन इंटरव्यू में कुछ सवाल किए, आप भी देखें।

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news