खेल

दुबई एशियाई बॉक्सिंग : अब तक 20 सदस्यीय भारतीय टीम को वीजा नहीं मिला
17-May-2021 8:40 PM
दुबई एशियाई बॉक्सिंग : अब तक 20 सदस्यीय भारतीय टीम को वीजा नहीं मिला

नई दिल्ली, 17 मई | भारत का इस महीने दुबई में होने वाले एशिया मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग लेना मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए अबतक 20 सदस्यीय भारतीय टीम को वीजा जारी नहीं किया गया है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के सचिव ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। इस चैंपियनशिप को 21 मई से शुरू होना है। भारतीय टीम में 10 महिला मुक्केबाज भी शामिल हैं।

बीएफआई के सचिव हेमंत कलिता ने आईएएनएस से कहा, "भारतीय पुरुष और महिला बॉक्सिंग टीमों को दुबई जाने के लिए अबतक वीजा नहीं मिला है। हम अपनी टीमों को भेजने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।"

इस टूर्नामेंट की मेजबानी नई दिल्ली को करनी थी लेकिन भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए एशिया मुक्केबाजी परिसंघ ने इस टूर्नामेंट को स्थानांतरित कर दिया था।

कलिता ने कहा, "हमने दुबई में अपने अधिकारियों को भेजने का प्लान बनाया था लेकिन फिलहाल स्थिति ठीक नहीं है इसलिए मुझे शक है कि कोई भारतीय अधिकारी वहां जाएगा।"

पुरुष टीम पटियाला के राष्ट्रीय इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोटर्स में जबकि महिला टीम पुणे के आर्मी स्पोटर्स इंस्टीटूयट में ट्रेनिंग कर रही है।

बीएफआई ने पुणे शिविर के लिए 10 एलीट महिला मुक्केबाजों का चयन किया था लेकिन इसमें सिर्फ पांच मुक्केबाज ही शामिल हो सकीं।

चार महिला सहित कुल नौ भारतीय मुक्केबाज ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हुए हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news