राष्ट्रीय

दिल्ली में आवारा कुत्ते को पीटकर मार डालने के मामले में 2 गिरफ्तार
28-May-2021 9:22 AM
दिल्ली में आवारा कुत्ते को पीटकर मार डालने के मामले में 2 गिरफ्तार

नई दिल्ली, 28 मई| दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को आवारा कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आरपी मीणा ने कहा कि गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें दो युवकों को एक गली के कुत्ते को बेरहमी से लाठी से पीटते देखा जा सकता है।

मीणा ने बताया कि एक गैर सरकारी संगठन पीपल फॉर एनिमल के पशु कल्याण अधिकारी गौरव गुप्ता ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद, ओखला औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन में आईपीसी की संबंधित धाराओं, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

मीणा ने कहा, जांच के दौरान, एक आरोपी को पकड़ लिया गया। दूसरे आरोपी की पहचान जयविंदर उर्फ भोला के रूप में हुई है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news