खेल

यूएई 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा: रिपोर्ट
26-Jun-2021 7:59 AM
यूएई 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक टी20 विश्व कप की मेजबानी करेगा: रिपोर्ट

दुबई, 25 जून| टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू होकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 14 नवंबर तक चलेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरूआती कुछ मैच ओमान में खेले जाएंगे। ऐसे में जबकि निलंबित 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शेष मैच 15 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं, टी-20 विश्व कप दो दिन बाद आठ टीमों -बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंडस, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी के साथ शुरू होगा। इनमें से चार टीमें सुपर-4 में जगह बनाने के लिए संघर्ष करेंगी।

राउंड 1 एलिमिनेशन मैच यूएई के साथ-साथ ओमान में भी आयोजित किए जाएंगे।

शुक्रवार शाम को संपर्क किए जाने पर, एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषदके प्रवक्ता ने कहा, कोई घोषणा आसन्न नहीं है।

आईसीसी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, जिसे टूर्नमेंट आवंटित किया गया था, इसकी तारीखों और स्थानों के साथ 28 जून के बाद ही सामने आएंगे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news