खेल

निशानेबाजी : भाकर और सौरभ ने ओसिजेक विश्व कप में रजत पदक जीता
27-Jun-2021 8:39 AM
निशानेबाजी : भाकर और सौरभ ने ओसिजेक विश्व कप में रजत पदक जीता

 

नई दिल्ली, 26 जून| भारत के युवा निशानेबाजों-मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने एक साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप में लगातार छठा पदक जीता। इससे पहले इन दोनों ने पांच स्वर्ण पदक जीते थे लेकिन इस बार वे रजत पदक जीत सके। मनु और सौरभ को क्रोएशिया के ओसिजेक में शनिवार को स्वर्ण पदक के मैच में विटालिना बत्सारशकिना और आर्टेम चेनौर्सोव की रूसी जोड़ी से 12-16 से हार मिली।

भारतीय जोड़ी ने कड़ा संघर्ष किया, 6-6 के स्तर पर और फिर 6-12 से वापस लड़ते हुए इसे 12-12 पर वापस ले लिया, लेकिन यह ओलंपिक स्पर्धा में विश्व स्तरीय रूसी जोड़ी को हराने के लिए पर्याप्त नहीं था।

भारत के पास अब जारी ओसिजेक निशानेबाजी विश्व कप में एक रजत और दो कांस्य पदक हैं और वह पदक तालिका में नौवें स्थान पर है। रूस वर्तमान में कुल सात पदक के साथ तीन स्वर्ण पदक के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

ओसीजेक आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल/शॉटगन विश्व कप चरण में कुल 17 देशों के पास पदक हैं, जो अगले महीने टोक्यो 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक से पहले अंतिम विश्व स्तरीय प्रतियोगिता है।

रविवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु और राही सरनोबत एक्शन में नजर आएंगी। पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में संजीव राजपूत और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर प्रतिस्पर्धा करेंगे।  (आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news