खेल

ओलंपिक : भारत, 5 देशों के एथलीटों के लिए दैनिक प्रस्थान पूर्व कोविड परीक्षण
28-Jun-2021 8:09 AM
ओलंपिक : भारत, 5 देशों के एथलीटों के लिए दैनिक प्रस्थान पूर्व कोविड परीक्षण

टोक्यो, 27 जून| जापान सरकार ने भारत सहित छह दक्षिण एशियाई देशों के टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग लेने वालों को जापान रवाना होने से पहले सात दिनों तक हर दिन कोविड-19 परीक्षण करने के लिए कहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके ने रविवार को कहा कि भारत, नेपाल, पाकिस्तान, मालदीव, श्रीलंका और अफगानिस्तान के एथलीटों और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सभी सदस्यों को डेल्टा संस्करण के प्रसार के कारण सख्त जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा, जिसे पहली बार भारत में पहचाना गया था।

एनएचके ने कहा कि उपाय 1 जुलाई से प्रभावी होंगे।

इन देशों के प्रतिभागियों को जापान में प्रवेश करने से पहले ही टीकाकरण की आवश्यकता होती है, जो अन्य प्रतिनिधिमंडलों के एथलीटों के लिए पूर्व शर्त नहीं है।

सभी विदेशी टीमों को प्रस्थान से चार दिनों के भीतर दो बार सदस्यों का परीक्षण करना चाहिए, और हर दिन सिद्धांत रूप में जापान पहुंचने के बाद।

नवीनतम चरण में मिस्र, वियतनाम, मलेशिया, ब्रिटेन और बांग्लादेश के प्रतिभागियों को प्रस्थान से तीन दिन पहले हर दिन परीक्षण करने की आवश्यकता होती है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news