राष्ट्रीय

पोलैंड से डाक द्वारा भेजी गई विदेशी मकड़ियों को किया गया जब्त
03-Jul-2021 7:23 PM
पोलैंड से डाक द्वारा भेजी गई विदेशी मकड़ियों को किया गया जब्त

 चेन्नई, 3 जुलाई | चेन्नई एयर कस्टम्स ने विदेशी मकड़ियों वाली 107 प्लास्टिक की शीशियों वाले पार्सल को जब्त करते हुए डाक अधिकारियों से उन्हें पोलैंड वापस भेजने के लिए कहा है। चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीमा शुल्क आयुक्त के अनुसार, अधिकारियों ने पोलैंड से आए एक डाक पार्सल को विदेशी डाकघर में रोका लिया है।

पार्सल एक अरुपुकोटाई (तमिलनाडु) स्थित व्यक्ति को संबोधित किया गया था।

पार्सल खोलने पर एक थमोर्कोल का डिब्बा मिला जिसमें चांदी की पन्नी और कपास में लिपटे प्लास्टिक की 107 छोटी शीशियां मिलीं हैं।

जांच करने पर प्रत्येक शीशी के अंदर जीवित मकड़ियां मिलीं।

वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के अधिकारियों और भारतीय प्राणी सर्वेक्षण के वैज्ञानिकों को प्रजातियों की पहचान करने के लिए बुलाया गया था।

रूपात्मक परीक्षा के आधार पर उन्होंने मकड़ियों में फोनोपेल्मा और ब्राचीपेल्मा जीनस के होने का संदेह किया जो सीआईटीईएस (जंगली जीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर सम्मेलन) में सूचीबद्ध हैं।

पशु संगरोध अधिकारियों ने पार्सल में मकड़ियों को मूल देश में निर्वासित करने की सिफारिश की क्योंकि उक्त आयात अवैध है और उसके कोई उचित दस्तावेज नहीं थे।

मकड़ियों को जब्त कर लिया गया और मूल देश पोलैंड को निर्वासित करने के लिए मकड़ियों वाले पार्सल को डाक अधिकारियों को सौंप दिया गया।

मामले में आगे की जांच जारी है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news