राष्ट्रीय

फिलीपींस वायु सेना के विमान दुर्घटना में 17 लोगों की मौत
04-Jul-2021 5:53 PM
फिलीपींस वायु सेना के विमान दुर्घटना में 17 लोगों की मौत

मनीला, 4 जुलाई | फिलीपीन वायु सेना (पीएएफ) का 92 लोगों के साथ एक विमान रविवार को सुलु प्रांत के जोलो द्वीप पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा सचिव डेल्फिन लोरेंजाना ने एक बयान में कहा कि सी-130 हरक्यूलिस परिवहन में सवार 92 कर्मियों में से तीन पायलट और पांच चालक दल के सदस्य थे, बाकी 'ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करने वाले सेना के जवान' थे।

लोरेंजाना ने कहा कि बचाव अभियान जारी है।

फिलीपीन के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजाना के सशस्त्र बलों ने कहा कि विमान मिंडानाओ द्वीप पर कागायन डी ओरो सिटी से सैनिकों को ले जा रहा था, जब यह जोलो द्वीप पर लगभग 11.30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

सोबेजाना ने कहा, "विमान रनवे से चूक गया और शक्ति हासिल करने की कोशिश की लेकिन असफल रहा।"

उन्होंने कहा, "प्रतिक्रिया देने वाले अभी घटनास्थल पर हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि विमान में सवार और लोग मलबे से बच जाएंगे।"

पीएएफ ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सी-130 विमान ने जोलो जाने से पहले मनीला मेट्रो के हवाई अड्डे से उत्तरी मिंडानाओ के कागायन डी ओरो शहर के लिए उड़ान भरी थी।

रविवार को हुई दुर्घटना इस साल की नवीनतम पीएएफ त्रासदी है।

जून में पीएएफस के नए अधिग्रहित एस-70 आई ब्लैक हॉक उपयोगिता हेलीकाप्टरों में से एक, मनीला के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह चालक दल के सदस्य मारे गए। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news