खेल

महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप में उपविजेता रहीं भारत की हरिका
05-Jul-2021 8:53 AM
महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप में उपविजेता रहीं भारत की हरिका

मुंबई, 4 जुलाई| इंटरनेट में असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण खराबी ने भारत की द्रोणवल्ली हरिका को महिला स्पीड शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में चीनी दिग्गज होउ यिफान के खिलाफ हार को मजबूर कर दिया। इस ऑनलाइन टूर्नामेंट में प्रतियोगी घटती समय-सीमा के साथ तीन राउंड खेलते हैं। हरिका ने सातवें गेम में 4-2 से बढ़त बना ली, जब उसने इंटरनेट कनेक्टिविटी खो दी, जिससे उस सेगमेंट में आवंटित कुल पांच में से तीन मिनट का खर्च हो गए।

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले की 30 वर्षीय खिलाड़ी एक मिनट तीस सेकंड से भी कम समय में बहादुरी से लड़ी लेकिन दबाव में गलतियां कीं और अंतत: वह खेल हार गईं।

हरिका ने सेमीफाइनल में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ स्पीड शतरंज खिलाड़ी फ्रांस की कतेरीना लागनो को हराकर हराकर बाकी मैचों में दमदार मुकाबला किया।

हरिका ने कहा, इंटरनेट कनेक्शन अचानक बाधित हो गया। यह मेरे साथ पहले कभी नहीं हुआ। लेकिन मैं इसे अंतिम परिणाम के लिए दोष नहीं दूंगी। मैं अपने प्रदर्शन से परेशान नहीं हूं क्योंकि मेरा प्रतिद्वंद्वी बहुत मजबूत था। मैंने अपनी पूरी कोशिश की।

भारतीय ग्रैंडमास्टर अपने समग्र प्रदर्शन से खुश थीं क्योंकि यह 10 जुलाई से रूस के सोची में शुरू होने वाले महिला विश्व कप से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news