खेल

एएफआई ने टोक्यो ओलंपिक के लिए नीरज चोपड़ा सहित 26 को चुना
06-Jul-2021 8:33 AM
एएफआई ने टोक्यो ओलंपिक के लिए नीरज चोपड़ा सहित 26 को चुना

 

नई दिल्ली, 5 जुलाई | भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) द्वारा 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए घोषित 26 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम में भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा प्रमुख हैं। टोक्यो ओलंपिक खेल आधिकारिक तौर पर 23 जुलाई को शुरू होंगे, लेकिन ट्रैक और फील्ड इवेंट्स 31 जुलाई से शुरू होंगे।

कम से कम 12 एथलीटों और 4 गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले टीम ने स्वचालित बर्थ सुरक्षित करने के लिए विश्व एथलेटिक्स द्वारा निर्धारित प्रवेश मानकों को हासिल किया है।

दुती चंद (महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर), एमपी जाबिर (पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़), गुरप्रीत सिंह (पुरुषों की 50 किमी रेस वॉक) और अन्नू रानी (महिला भाला फेंक) ने अपने-अपने विश्व रैंकिंग अंकों के आधार पर ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया।

टीम :

पुरुष: अविनाश सेबल (3000 मीटर स्टीपलचेज); एमपी जाबिर (400 मीटर बाधा दौड़): एम श्रीशंकर (लंबी कूद); तजिंदरपाल सिंह तूर (शॉट पुट); नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह (भाला फेंक); केटी इरफान, संदीप कुमार और राहुल रोहिल्ला (20 किमी रेस वॉक) और गुरप्रीत सिंह (50 किमी वॉक); 4 गुणा 400 मीटर पुरुष रिले: अमोज जैकब, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अनस, नागनाथन पांडी, नूह निर्मल टॉम; 4 गुणा 400 मीटर मिश्रित रिले: सार्थक भांबरी, एलेक्स एंटनी।

महिला: दुती चंद (100 मीटर और 200 मीटर); कमलप्रीत कौर और सीमा अंतिल-पुनिया (चक्का फेंक) और अन्नू रानी (भाला फेंक); भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी (20 किमी रेस वॉक) और रेवती वीरमणि, सुभा वेंकटेशन और धनलक्ष्मी शेखर (मिश्रित 4 गुणा 400 मीटर रिले)।(आईएएनएस)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news