खेल

ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज जीवित ओलंपियन 100 साल के हुए
09-Jul-2021 8:46 AM
ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज जीवित ओलंपियन 100 साल के हुए

सिडनी, 8 जुलाई | ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज जीवित ओलंपियन के रूप में पहचाने जाने वाले फ्रैंक प्रिहोडा गुरुवार को न्यू साउथ वेल्स के बर्फीले पहाड़ों में स्थित अपने गृह नगर थ्रेडबो गांव में अपना 100वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति के सीईओ मैट कैरोल ने एक बयान में कहा, फ्रैंक शीतकालीन खेलों के एक सच्चे अग्रणी है। उन्होंने कई शीतकालीन ओलंपियनों का मार्ग प्रशस्त किया है।

प्रिहोडा का जन्म 1921 में प्राग, चेकोस्लोवाकिया में हुआ था - जो अब चेक गणराज्य की राजधानी है । चेकोस्लोवाकिया के 1940 के दशक के अंत में एक कम्युनिस्ट देश में बदलने के बाद, प्रिहोडा स्की की एक जोड़ी के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए। उन्होंने व्यवसाय में हाथ आजमाया लेकिन स्कीइंग का उनका जुनून उन्हें विक्टोरिया आल्प्स तक ले गया।

उन्होंने वहां अपनी प्रतिभा की एक झलक दी जिसके कारण इटली के कॉर्टिना डी'एम्पेजो में 1956 के शीतकालीन ओलंपिक के लिए उनका चयन हुआ।

प्रहोदा के शताब्दी जन्मदिन समारोह में ओलंपिक अल्पाइन स्कीयर जोनो ब्रेउर उनके जीवन पर एक प्रस्तुति देंगे। थ्रेडबो रिजॉर्ट की टीम ने स्की प्रशिक्षकों द्वारा एक विशेष फ्लेयर रन डाउन द माउंटेन प्रदर्शन का आयोजन किया है, जो एक आतिशबाजी शो में समाप्त होगा। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news