राष्ट्रीय

तालिबान ने बच्चों को उनके माता-पिता के सामने मारी गोली
07-Aug-2021 2:35 PM
तालिबान ने बच्चों को उनके माता-पिता के सामने मारी गोली

नई दिल्ली, 7 अगस्त | अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा मानवाधिकारों का उल्लंघन और नागरिकों की हत्या एक नई ऊंचाई पर पहुंच रही है, खासकर अल्पसंख्यक हजारा समुदाय पर क्रूर हमले बढ़ते ही जा रहे हैं। तालिबान आतंकवादियों ने शुक्रवार को काबुल के दारुल अमन रोड में अफगान सरकार के मीडिया और सूचना केंद्र के प्रमुख दावा खान मेनापाल की हत्या कर दी। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने जिम्मेदारी ली और ट्विटर पर आतंकवादियों की सराहना की।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान ने पिछले एक हफ्ते में मलिस्तान में 40 से ज्यादा नागरिकों की हत्या की है। इनमें से ज्यादातर नागरिक अल्पसंख्यक हजारा समुदाय से हैं।

पक्तिका प्रांत के माता खान जिले में एक बच्चे को उसके इलाके में सात दिनों तक तालिबान के अत्याचारों को देखने के बाद गंभीर मानसिक बीमारी के साथ गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

निमरोज प्रांत में जरांज पर नियंत्रण स्थापित करने के बाद तालिबान ने सार्वजनिक संपत्तियों को लूटा और नागरिकों के घरों को लूटा।

हेलमंद प्रांत में लश्कर गाह और उसके आसपास तालिबान की लूटने, हत्या करने और नागरिकों को बंधक बनाने के बारे में अफगान मीडिया में कई रिपोर्टें सामने आ रही हैं।

इसके अलावा, वे महिलाओं को खाना बनाने के लिए मजबूर कर रहे हैं, उनके कपड़े और गहने ले जा रहे हैं और बच्चों को उनके माता-पिता की आंखों के सामने गोली मार रहे हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान नागरिकों के हताहत होने की खबरें आती रहीं। बल्ख प्रांत की राजधानी मजार-ए-शरीफ में गुरुवार को हुए विस्फोट में कम से कम एक नागरिक की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

इसके अलावा, उसी दिन हेरात में तीन नागरिक मारे गए और 34 घायल हो गए। इसी तरह, कंधार प्रांत में एक ही समय में तीन नागरिकों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए।

गुरुवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अफगान सुरक्षा बलों के एक प्रवक्ता, अजमल उमर शिनवारी ने बताया कि पिछले पांच दिनों में, अफगान प्रांतों में तालिबान के हमलों में 162 नागरिक मारे गए हैं और 22 घायल हुए हैं। शिनवारी ने आगे कहा कि तालिबान ने पिछले दो महीनों में देश के विभिन्न हिस्सों में 172 स्कूलों को नष्ट कर दिया है।

मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (ओसीएचए) ने हेलमंद और कंधार प्रांतों में लोगों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त की है।

बुधवार को एक बयान में कार्यालय ने कहा, "हेलमंद और कंधार में, नागरिक हताहतों की संख्या में वृद्धि, नागरिक घरों के साथ-साथ अस्पतालों सहित महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को नुकसान या क्षति की खबरें हैं। घायलों की संख्या से अस्पताल और स्वास्थ्यकर्मी परेशान हो रहे हैं।"

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news