राष्ट्रीय

केरल में कोविड के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय - गोवा मुख्यमंत्री
07-Aug-2021 2:38 PM
केरल में कोविड के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय - गोवा मुख्यमंत्री

पणजी, 7 अगस्त | गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को कहा कि केरल में कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बना गया है। मुख्यमंत्री ने आम जनता को आगामी गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि राज्य सरकार त्योहारी सीजन के लिए हितधारकों को विश्वास में लेकर विशेष एसओपी तैयार करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, केरल में तीसरी लहर के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। हमने केरल से यात्रा करने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर अनिवार्य कर दिया है, यहां तक कि अन्य राज्यों के व्यक्तियों को भी कोविड नकारात्मक प्रमाण पत्र या दोहरी खुराक प्रमाण पत्र के साथ प्रवेश की अनुमति है।

सावंत ने यह भी कहा कि गोवा में रोजाना कोविड से संबंधित मौतें हो रही हैं और कहा कि राज्य और उसके लोगों को अपने गार्ड को नहीं छोड़ना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने पणजी में संवाददाताओं से कहा, फिलहाल मैं केवल एक ही बात कह सकता हूं कि कोविड जारी है। आज भी गोवा में सकारात्मकता दर 1.9 से दो प्रतिशत है। एक से दो मौतें हो रही हैं। हमें सावधानी बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, हमें आने वाले त्योहारों के लिए भी सावधानी बरतनी होगी। हम सार्वजनिक गणेश उत्सव के आयोजकों से इनपुट लेने के बाद राज्य सरकार के रूप में एक एसओपी जारी करेंगे। हमें त्योहारों को इस तरह से मनाना चाहिए कि बड़ी भीड़ इकट्ठा न हो। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news