राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के बाद अब बाढ़ प्रभावित राजस्थान में राहत कार्यों में जुटी वायुसेना
07-Aug-2021 8:06 PM
मध्य प्रदेश के बाद अब बाढ़ प्रभावित राजस्थान में राहत कार्यों में जुटी वायुसेना

नई दिल्ली, 7 अगस्त | सरकार ने राजस्थान के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए भारतीय वायुसेना को शामिल किया है। राजस्थान में मूसलाधार बारिश से कोटा समेत कई जिलों में पानी भर गया है। कोटा में जलप्रलय के कारण कई लोग अपने घरों के अंदर फंस गए थे - जो कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए भारत का एक प्रमुख कोचिंग हब के तौर पर जाना जाता है। फंसे लोगों की जान बचाने के लिए भारतीय वायुसेना कोटा में राहत अभियान चला रही है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने भारतीय वायु सेना से लोगों की जान बचाने के लिए समन्वित बाढ़ राहत और बचाव अभियान चलाने का अनुरोध किया था। नागरिक प्रशासन से अनुरोध प्राप्त होने पर, भारतीय वायु सेना ने तेजी दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया।

इस बीच, दो अगस्त से मध्य प्रदेश में पांच हेलिकॉप्टर एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर और एमआई 17 हेलीकॉप्टर बचाव अभियान चला रहे हैं।

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बाढ़ आ गई है, जिससे ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, गुना, अशोक नगर और भिंड के कई गांव प्रभावित हुए हैं।

क्षेत्र की कई प्रमुख नदियों में आई बाढ़ ने कई क्षेत्रों को जलमग्न कर दिया और इन क्षेत्रों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण सड़क संपर्क जलमग्न हो गए और पुल बह गए।

भारतीय वायुसेना का फोकस फिलहाल गुना और अशोक नगर इलाकों में फंसे लोगों को निकालने पर है, क्योंकि जमीनी हालात और भी खराब हैं। शिवपुरी की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा था कि राज्य ने पिछले 70 वर्षों में इतनी तबाही नहीं देखी है और ग्वालियर-चंबल क्षेत्र ने बारिश की वजह से तबाही का मंजर देखना पड़ रहा है।

इसके अलावा, भारतीय सेना को मध्य प्रदेश में भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान चलाने के लिए लगाया गया है।

तीन अगस्त, 2021 को ग्वालियर, झांसी और सागर में तैनात सुदर्शन चक्र कोर की सेना के गठन से बाढ़ राहत कार्यों के लिए लगभग 80 सेना कर्मियों और विशेष उपकरणों से युक्त सेना की चार टुकड़ियां ग्वालियर के श्योपुर, शिवपुरी, दतिया और भितरवार के प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचीं थीं।

सेना के अलावा एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन बचाव प्रयासों में मदद कर रहे हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news