अंतरराष्ट्रीय

काबुल: अगले कुछ घंटों में ब्रिटेन पूरी तरह अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकल जाएगा
27-Aug-2021 5:13 PM
काबुल: अगले कुछ घंटों में ब्रिटेन पूरी तरह अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकल जाएगा

 

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वॉलेस का कहना है कि लोगों को अफ़ग़ानिस्तान से सुरक्षित बाहर निकालने वाला ब्रितानी मिशन अगले चंद घंटों में पूरा हो जाएगा.

वॉलेस ने स्काई न्यूज़ से बात करते हुए कहा- "दुखी करने वाली बात ये है कि हर एक को हम बाहर नहीं निकाल पाएंगे."

ब्रिटेन की ओर से अब किसी को एयरपोर्ट पर बुलाया नहीं जाएगा.

उन्होंने बताया कि "ब्रिटेन ने काबुल एयरपोर्ट के पास स्थित बैरन होटल बंद कर दिया है.’’

ब्रिटेन जाने वाले लोगों को यहीं रोका जा रहा था. पश्चिमी देशों की सेना अब काबुल छोड़ने के करीब है और ऐसे में "एयरपोर्ट पर हमलों का ख़तरा और बढ़ गया है.’’

वह कहते हैं,“जैसे ही हम लोग देश छोड़ेंगे कुछ ग्रुप जैसे इस्लामिक स्टेट ये दावा करेंगे कि अमेरिका और ब्रिटेन को बाहर निकालने में उनकी भूमिका थी. आने वाले वक्त में ये नैरेटिव होगा.”

अफ़ग़ानिस्तान में पश्चिमी देशों की भूमिका को इतिहास कैसे याद करेगा? इस सवाल के जवाब में वॉलेस कहते हैं-“जैसे अफ़ग़ानिस्तान की परेशानी दूर की गई वैसी कभी ना की जाए. पश्चिमी देश को लगता है कि वह कुछ चीज़ें करेगा और सबकुछ ठीक हो जाएगा.”

‘’अफ़ग़ानिस्तान में जिस तरह से परेशानी दूर करने की कोशिश की गई वैसी कोशिश नहीं होनी चाहिए- हज़ारों सालों से चली आ रही जनजातीयलड़ाई, युद्धजिसका आप प्रबंधन करते हैं.”

“आप राष्ट्र निर्माण में शामिल होनाचाहते हैं या किसी राष्ट्र का समर्थन करना चाहते हैं, तो एक अंतरराष्ट्रीय निकाय के रूप में आपने काफी अच्छा काम भी किया है. लेकिन आपको वहां लंबे वक़्त तक ठहरना होगा.’’ (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news