अंतरराष्ट्रीय

नाइजीरिया : मस्जिद में विस्फोट, चार बच्चों सहित कम से कम 24 लोग घायल
15-May-2024 10:09 PM
नाइजीरिया : मस्जिद में विस्फोट, चार बच्चों सहित कम से कम 24 लोग घायल

अबुजा, 15 मई। नाइजीरिया के कानो राज्य में बुधवार सुबह एक व्यक्ति द्वारा मस्जिद पर किये गये हमले के परिणामस्वरूप हुए हुए विस्फोट में चार बच्चों सहित कम से 24 नमाजी घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल्लाही हारुना ने एक बयान में बताया कि इलाके के ही रहने वाले 38 वर्षीय संदिग्ध ने कानो के दूर-दराज के गदान गांव में स्थित मस्जिद में हमला करने के अपने जुर्म को कबूल लिया।

उन्होंने बताया कि संदिग्ध ने लंबे अरसे से चली आ रही पारिवारिक मतभेदों के कारण इस घटना को अंजाम दिया।

हारुना ने बताया कि शुरुआती फॉरेंसिक जांच में सामने आया कि विस्फोट गैस रिसाव के कारण हो सकता है लेकिन जांच अभी जारी है।

पुलिस ने इलाके को घेर लिया और घायलों को तुरंत राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

'द डेली ट्रस्ट' समाचार पत्र की खबर के मुताबिक, नमाजी मस्जिद के भीतर बंद हो गये थे, जिसकी वजह से उनका विस्फोट के कारण वहां से निकलना मुश्किल हो गया।

खबर के मुताबिक, पारिवारिक विवाद के कारण संदिग्ध ने अतीत में भी इलाके के कुछ लोगों पर हमला किया था। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news