अंतरराष्ट्रीय

काबुल एयरपोर्ट पर हमले से हक्कानी नेटवर्क को फायदा
28-Aug-2021 11:47 AM
काबुल एयरपोर्ट पर हमले से हक्कानी नेटवर्क को फायदा

नई दिल्ली, 27 अगस्त | इस्लामिक स्टेट-खुरासान ने भले ही गुरुवार को काबुल में हुए आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली हो, जिसमें कम से कम 90 लोग मारे गए थे, लेकिन तालिबान गुट का काबुल में पिछले कई दिनों से आंशिक रूप से नियंत्रण है और इस लिहाज से हक्कानी नेटवर्क की भी जांच होनी चाहिए। जर्नल फॉरेन पॉलिसी में सज्जन एम. गोहेल ने हक्कानी नेटवर्क पर संदेह जताते हुए यह बात कही है।

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अतिथि शिक्षक (गेस्ट टीचर) होने के अलावा, गोहेल लंदन स्थित एशिया-पैसिफिक फाउंडेशन के अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशक भी हैं।

उन्होंने लिखा है कि कुल मिलाकर हमले से हक्कानी नेटवर्क को रणनीतिक रूप से लाभ हुआ है, क्योंकि यह संभवत: विदेशी प्रस्थान को गति देगा और आगे निकासी की संभावना को रोक देगा।

उन्होंने आगे कहा, "इस्लामिक स्टेट-खुरासान के हक्कानी नेटवर्क के साथ-साथ पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों के साथ संबंधों की अस्पष्ट प्रकृति कई आतंकवादी संगठनों के बीच मौन सहयोग की एक जटिल व्यवस्था प्रस्तुत करती है।"

लेख में कहा गया है, "पाकिस्तानी सेना और खुफिया समुदाय के साथ इसके गहन संबंध हैं। इसका अफगान और वैश्विक सुरक्षा के लिए गंभीर प्रभाव पड़ता है, खासकर जब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए तालिबान को मान्यता देने और वैध बनाने के लिए उत्सुक है।"

गोहेल ने कहा कि यह अक्सर कहा जाता है कि इस्लामिक स्टेट-खुरासान और तालिबान के बीच एक स्पष्ट विभाजन है, लेकिन अफगानिस्तान में आतंकवाद और राजनीति की कठोर वास्तविकता यह है कि स्थिति कभी भी श्वेत-श्याम (ब्लैक एंड व्हाइट) नहीं होती है।

साथ में शपथ ग्रहण करने वाले शत्रु एक दिन आपस में लड़ सकते हैं और दूसरे दिन आपसी लाभ के लिए सहयोग भी कर सकते हैं। ये समूह आपस में जुड़े हुए हैं और परस्पर जुड़े हुए हैं। उनके रहन-सहन और विवाह संबंध यह सुनिश्चित करते हैं कि वैचारिक अलगाव स्थायी न बने।

हक्कानी नेटवर्क ने पाकिस्तान की शक्तिशाली लेकिन कुख्यात इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ भी घनिष्ठ संबंध स्थापित किए हैं, जिसने उसे हथियार, प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान की है।

आईएसआई ने क्वेटा शूरा गुट सहित, अब अफगानिस्तान में लौट आए अधिकांश तालिबान नेतृत्व को भी आश्रय प्रदान किया है। गोहेल ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से हक्कानी के सक्षम होने का प्राथमिक कारण यह था कि उसे पाकिस्तान के भीतर सुरक्षित पनाहगाहों से लाभ हुआ है, जिससे उनके लड़ाकों को सीमा पार से हमले शुरू करने और आवश्यकता पड़ने पर वापस आने की क्षमता मिली है।

गोहेल ने कहा कि वास्तव में, इस्लामिक स्टेट-खुरासान और हक्कानी के बीच एक सामरिक और रणनीतिक अभिसरण रहा है।

हक्कानी नेटवर्क एक परिवार-कबीले के उद्यम की तरह है और इसमें विवाह के माध्यम से भाई-बहन, चचेरे भाई और अन्य सदस्य शामिल होते हैं।

गोहेल ने कहा कि जो भी गुट निकासी सुरक्षा का प्रभारी था, उससे पूछा जाना चाहिए कि परिधि को ठीक से नियंत्रित क्यों नहीं किया गया था और तालिबान की चौकियों ने कई अफगानों को हवाई अड्डे तक पहुंचने से क्यों रोक दिया था, फिर भी हमलावरों को रोकने में विफल रहे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news