अंतरराष्ट्रीय

मलेशिया के प्रधानमंत्री कोविड मरीज के संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन में
31-Aug-2021 3:25 PM
मलेशिया के प्रधानमंत्री कोविड मरीज के संपर्क में आने के बाद क्वारंटाइन में

कुआलालंपुर, 31 अगस्त | मलेशिया के प्रधानमंत्री इस्माइल साबरी याकूब ने एक कोविड-19 रोगी के निकट संपर्क में आने के बाद से खुद को क्वारंटाइन कर लिया हैं। उनके कार्यालय ने एक बयान में इसकी सूचना दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि इस्माइल साबरी सोमवार को नेशनल पैलेस में आयोजित अपने कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए।

इसमें कहा गया है कि वह मंगलवार को होने वाले राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे।

मलेशिया ने पिछले 24 घंटों में 19,268 नए कोविड -19 संक्रमण की सूचना दी, जिससे देश में कुल मामले बढ़कर 1,725,357 हो गए।

अन्य 295 लोगों ने वायरस के कारण दम तोड़ दिया, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,382 हो गई है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news