अंतरराष्ट्रीय

मोहम्मद मुइज़्ज़ू भारत की बजाय चीन पहले क्यों गए? मालदीव के विदेश मंत्री ने दिया जवाब
10-May-2024 8:22 AM
मोहम्मद मुइज़्ज़ू भारत की बजाय चीन पहले क्यों गए? मालदीव के विदेश मंत्री ने दिया जवाब

PRESIDENCY.GOV.MV

मालदीव के विदेश मंत्री मूसा ज़मीर भारत के दौरे पर आए हुए हैं. मालदीव में नई सरकार बनने के बाद विदेश मंत्री का ये पहला भारत दौरा है.

अब तक मालदीव के राष्ट्रपति अपने पहले विदेशी दौरे पर भारत आते रहे हैं.

मगर मोहम्मद मुइज़्ज़ू पहले यूएई, तुर्की और फिर चीन के दौरे पर गए थे.

अब इस बारे में मूसा ज़मीर से समाचार एजेंसी एएनआई ने बात की है.

मूसा ज़मीर ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि चीन से कोई सैन्य समझौता हुआ है. राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ये साफ़ कर चुके हैं कि मालदीव में कोई विदेशी सेना नहीं आएगी. राष्ट्रपति ने चीन के साथ तुर्की का दौरा भी किया था.''

वो बोले, ''हमने भारत से भी बात की थी. दोनों पक्षों की सहूलियत के लिए हमें लगा कि यात्रा को विलंब किया जा सकता है. आज भी विदेश मंत्री जयशंकर के साथ मुलाक़ात में राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के भारत दौरे पर बात की गई.''

मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी की डेडलाइन से एक दिन पहले विदेश मंत्री मूसा ज़मीर के भारत आने को दोनों देशों के मौजूदा रिश्तों में एक नए मोड़ की तरह देखा जा रहा है.

मोहम्मद मुइज़्ज़ू के राष्ट्रपति बनने के बाद मालदीव और भारत के बीच दूरियां बढ़ी हैं.

भारत के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि दोनों विदेश मंत्रियों के बीच द्विपक्षीय रिश्तों पर बात हुई है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news