अंतरराष्ट्रीय

चीन ने ऑनलाइन गेमिंग की लत को खत्म करने के लिए बड़ा फैसला किया
31-Aug-2021 8:57 PM
चीन ने ऑनलाइन गेमिंग की लत को खत्म करने के लिए बड़ा फैसला किया

बीजिंग, 31 अगस्त | चीन की सरकार ने अपने देश के युवाओं की ऑनलाइन गेमिंग की लत को गंभीरता से लिया है। सरकार ने घर पर युवाओं के समय बिताने के तरीके में अपनी भागीदारी बढ़ाने के साथ ही देश में कम उम्र के गेमर्स को अब एक दिन में केवल एक घंटे और सप्ताहांत पर ऑनलाइन खेलने की अनुमति दी है। इसकी घोषणा अधिकारियों ने की है। नेशनल प्रेस एंड पब्लिकेशन एडमिनिस्ट्रेशन (एनपीपीए) के अनुसार, चीन में अब 18 साल से कम उम्र के वीडियो गेम खिलाड़ी रात 8 बजे से रात 9 बजे तक ही गेम खेल सकेंगे। उन्हें केवल शुक्रवार, शनिवार और रविवार के साथ-साथ सार्वजनिक छुट्टियों वाले दिन सिर्फ एक घंटे ही वीडियो गेम खेलने की अनुमति होगी।

निक्केई एशिया के मुताबिक, गेमिंग ऑपरेटर्स को नियम जारी करने वाली एजेंसी यूजर्स के असली नाम से रजिस्ट्रेशन कराने पर भी जोर दे रही है।

एनपीपीए ने 2019 में कम उम्र के लोगों की गेमिंग को छुट्टियों पर तीन घंटे और अन्य दिनों में डेढ़ घंटे तक सीमित कर दिया था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कठिन नियम तब आते हैं जब चीनी सरकार युवा शिक्षा पर अधिक नियंत्रण रखती है। सितंबर से शंघाई में प्राथमिक, माध्यमिक और हाई स्कूल के छात्रों को शी जिनपिंग थॉट ऑन सोशलिज्म विद चाइनीज कैरेक्टर्स को सीखना होगा।

बीजिंग शहर ने इस महीने कहा था कि वह उन विदेशी शैक्षिक कंटेंट पर प्रतिबंध लगाएगा जिन्हें अधिकारियों ने पूर्व-अनुमोदित नहीं किया है।

कई चीनी गेम ऑपरेटर पहले से ही समय की मात्रा को सीमित कर रहे थे और कम उम्र के खिलाड़ी सोमवार की घोषणा की प्रत्याशा में अपने प्लेटफॉर्म पर खर्च कर सकते हैं।

इस महीने की शुरूआत में, टेनसेंट होल्डिंग्स ने घोषणा की कि वह धीरे-धीरे कम उम्र के खिलाड़ियों को छुट्टियों पर दो घंटे और अन्य दिनों में एक घंटे तक सीमित कर देगा।

गेमिंग कंपनी ने वेबसाइट को बताया कि वह अधिकारियों द्वारा घोषित सख्त दिशानिर्देशों का पालन करेगी।

इस महीने घोषित अप्रैल-जून परिणामों के अनुसार, 16 वर्ष से कम आयु के युवा और चीन में टेनसेंट के खेल राजस्व का 2.6 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news