खेल

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल करने वाले खिलाड़ी बने
02-Sep-2021 10:28 AM
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सबसे अधिक इंटरनेशनल गोल करने वाले खिलाड़ी बने

लिस्बन. दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे इंटरनेशनल फुटबॉल में सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मुकाबले में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 2 गोल करके यह उपलब्धि हासिल की. टीम ने यह मुकाबला 2-1 से जीता. रोनाल्डो के 111 गोल हो गए हैं. उन्होंने ईरान के अली देई काे पीछे छोड़ा. उनके नाम 109 गोल का रिकॉर्ड था. अन्य कोई फुटबॉल खिलाड़ी 100 गोल के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है.

36 साल के क्रिस्टियानो राेनाल्डो ने यूरो 2020 के दाैरान अली देई के सबसे अधिक गोल करने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. रोनाल्डो ने दोनों गोल हेड से किए और 88 मिनट तक मैच में पीछे रहने वाली पुर्तगाल की टीम को रोमांचक जीत भी दिलाई. मैच के 45वें मिनट में आयरलैंड के जॉन ईगन ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. 88वें मिनट तक स्कोर यही रहा. 89वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मुकाबले का अपना पहला गोल किया और स्कोर 1-1 से बराबर हो गया. इंजरी टाइम (90+6) में उन्हाेंने दूसरा गोल करके टीम को 2-1 की अजेय बढ़त दिला दी.

सबसे अधिक गोल क्वालिफायर में किए

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंटरनेशनल गोल की बात करें तो उन्होंने सबसे अधिक 33 गोल वर्ल्ड कप क्वालिफायर में किए हैं. इसके अलावा 31 गोल यूरोपियन चैंपियनशिप क्वालिफायर में, 19 गोल इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में, 7 गोल वर्ल्ड कप में, 5 गोल यूएफा नेशंस लीग में और 2 गोल कनफेडरेशन कप में किए हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो 180 मैच में 111 गोल कर चुके हैं.

लियोनेल मेसी 76 गोल के साथ 8वें नंबर पर

अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो राेनाल्डो की हमेशा बराबरी की जाती है. मेसी के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वे 151 मैच में 76 गोल कर चुके हैं. यानी वे 35 गोल पीछे हैं. मेसी को लंबा फासला तय करना है. भारत के सुनील छेत्री 74 गोल के साथ 12वें नंबर पर हैं. रोनाल्डो ने पिछले दिनों इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से फिर जुड़े हैं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news