खेल

इंग्लैंड की पिच खतरनाक नहीं, दुनिया में सबसे मुश्किल भारत में रन बनाना
02-Sep-2021 1:17 PM
इंग्लैंड की पिच खतरनाक नहीं, दुनिया में सबसे मुश्किल भारत में रन बनाना

-आनंदब्रत शुक्ला

नई दिल्ली. टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दाैरे पर है. तीसरा टेस्ट चौथे दिन पहले ही सेशन में खत्म हो गया था. इसके बाद कहा जाने लगा कि इंग्लैंड की पिच पर बल्लेबाजी करना कठिन है. यहां हर दिन तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है. लेकिन रिकॉर्ड कुछ और बता रहे हैं. सभी देशों में हुए टेस्ट के रिकॉर्ड को देखें तो भारत में रन बनाना सबसे मुश्किल है. भारत में औसतन हर ओवर में सिर्फ 2.69 रन बनते हैं, जबकि इंग्लैंड में हर ओवर में 2.73 रन बनते हैं. सीरीज का चौथा टेस्ट आज से ओवल में होना है. पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है.

टेस्ट इतिहास की बात करें तो भारत में अब तक 278 टेस्ट मैच हो चुके हैं. इस दौरान 1075 गेंदबाजों ने सिर्फ 2.69 की औसत से रन दिए हैं. 346 बार 5 विकेट और 62 बार 10 विकेट झटके हैं. वहीं इंग्लैंड की बात करें तो वहां अब तक 538 टेस्ट खेले जा चुके हैं. 1716 गेंदबाजों ने 2.73 की औसत से रन दिए हैं. 718 बार 5 और 106 बार 10 विकेट लिए हैं गेंदबाजाें ने. हालांकि गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट भारत के मुकाबले इंग्लैंड में अच्छा है.

गेंदबाजों के स्ट्राइक रेट की बात करें तो इस मामले में बांग्लादेश नंबर-1 पर है. वहां टेस्ट में हर 63वीं गेंद पर गेंदबाज को एक विकेट मिलता है. बांग्लादेश में अब तक 66 टेस्ट खेल जा चुके हैं. साउथ अफ्रीका में यह रिकॉर्ड 64 गेंद का है. इस मामले में भारत सबसे निचले पायदान पर है. यहां गेंदबाजों को हर 74 गेंद पर एक विकेट मिलते हैं जबकि इंग्लैंड में हर 67वीं गेंद पर एक विकेट मिलता है. न्यूजीलैंड में 70 और ऑस्ट्रेलिया में हर 71वीं गेंद पर गेंदबाज एक विकेट लेते हैं.

टेस्ट के रिकॉर्ड को देखें तो इंग्लैंड में सबसे अधिक 538 टेस्ट खेल गए हैं. इनमें से 354 का रिजल्ट आया है. यानी लगभग लगभग 66 फीसदी मैच का रिजल्ट आया है. वहीं भारत में अब तक 238 टेस्ट हुए हैं और 164 का परिणाम आया है. यानी लगभग 59 फीसदी. यानी इंग्लैंड की पिच पर भारत की अपेक्षा मैच का नतीजा अधिक निकलता है. हालांकि रिजल्ट के मामले में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है. वहां 81 फीसदी टेस्ट के रिजल्ट आते हैं. बांग्लादेश 80 फीसदी के साथ दूसरे पर है. साउथ अफ्रीका में 77 जबकि श्रीलंका व जिम्बाब्व में 71-71 फीसदी टेस्ट के रिजल्ट निकले हैं.

टेस्ट में शतक के रिकॉर्ड काे देखें तो इंग्लैंड में अब तक 874 शतक लग चुके हैं. यानी हर टेस्ट में औसतन 1.62 शतक लगते हैं. वहीं भारत में अब तक 497 शतक लग चुके हैं. यानी औसतन हर टेस्ट में 1.78 शतक लगते हैं. इस लिहाज से शतक भारत में अधिक लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया में औसतन हर टेस्ट में 1.88 जबकि न्यूजीलैंड में 1.64 शतक लगते हैं. साउथ में यह रिकॉर्ड 1.55 का है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news