अंतरराष्ट्रीय

किम जोंग-उन दक्षिण कोरिया के साथ हॉटलाइन खोलने को तैयार, सुलह के लिए कितनी अहम है ये पहल?
30-Sep-2021 4:59 PM
किम जोंग-उन दक्षिण कोरिया के साथ हॉटलाइन खोलने को तैयार, सुलह के लिए कितनी अहम है ये पहल?

 

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने कहा है कि वो दक्षिण कोरिया के साथ सुलह की कोशिश के लिए उसके साथ हॉटलाइन बहाल करने को तैयार हैं.

उनका ताज़ा बयान उत्तर कोरिया की संसद के सालाना सत्र के दौरान आया. उत्तर कोरिया ने इस साल अगस्त में अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया के सैन्य अभ्यास करने पर इस हॉटलाइन को बंद कर दिया था.

संसद सत्र के दौरान किम जोंग-उन ने अमेरिका पर आरोप लगाया है कि उसने उत्तर कोरिया के प्रति अपनी "शत्रुतापूर्ण नीति" बदले बिना ही बातचीत का प्रस्ताव दिया है.

दक्षिण कोरिया पर मेहरबान, पर अमेरिका पर निशाना

सरकारी समाचार संस्था केसीएनए ने किम जोंग-उन के हवाले से बताया, "अमेरिका 'राजनयिक जुड़ाव' की बात कर रहा है, लेकिन ये अंतरराष्ट्रीय समुदाय को धोखा देने और अपने शत्रुतापूर्ण कामों को छिपाने की छोटी सी चाल है. ये अमेरिकी प्रशासन द्वारा लगातार अपनाई गई शत्रुतापूर्ण नीतियों का ही विस्तार है."

हालांकि किम जोंग-उन दक्षिण कोरिया के साथ शांति का सशर्त प्रस्ताव बढ़ाते देखे गए.

केसीएनए की रिपोर्ट में कहा गया, "किम जोंग-उन ने कोरिया के दोनों देशों के बीच की हॉटलाइन को अक्टूबर से पहले बहाल करने की इच्छा जाहिर की है. लेकिन अब ये दक्षिण कोरिया के अधिकारियों के रवैये पर निर्भर करता है कि दोनों देशों के संबंधों को बहाल किया जाता है या वर्तमान स्थिति को यूं ही बिगड़ते रहने दिया जाएगा.'' (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news