अंतरराष्ट्रीय

बांग्लादेश में गर्मी से जनता बेहाल, स्कूल-कॉलेज बंद होने से 3.3 करोड़ छात्रों पर असर
26-Apr-2024 9:56 AM
 बांग्लादेश में गर्मी से जनता बेहाल, स्कूल-कॉलेज बंद होने से 3.3 करोड़ छात्रों पर असर

भीषण गर्मी की वजह से बांग्लादेश में स्कूल और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. इस फ़ैसले का असर करीब 3.3 करोड़ छात्रों पर पड़ेगा.

बांग्लादेश में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. इसके बाद स्कूल और कॉलेजों को 27 अप्रैल तक बंद रखने का एलान किया गया है.

ये लगातार दूसरा साल है जब प्रशासन ने अत्यधिक गर्मी की वजह से ऐसा फ़ैसला लिया है.

बांग्लादेश में सेव द चिल्ड्रन के डायरेक्टर शुमोन सेनगुप्ता ने कहा, "बांग्लादेश में बच्चे दुनिया में सबसे गरीबों में से हैं और गर्मी की वजह से स्कूलों को बंद होना हमारे लिए खतरे की घंटी की तरह है."

बुधवार को देश के हज़ारों मुसलमानों ने मस्जिदों और मैदानों में इकट्ठे होकर बारिश के लिए प्रार्थना की.

इस्लामिक धर्मगुरु अबु यूसुफ़ ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "बारिश कम होने की वजह से लोगों का जीवन असहनीय हो गया है. लोगों को बहुत कुछ सहना पड़ रहा है."

बांग्लादेश के मौसम विभाग का मानना है कि ये कम से कम एक सप्ताह ये चिलचिलाती गर्मी का दौर बना रहेगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news