अंतरराष्ट्रीय

फ़ूमियो किशीडा होंगे जापान के अगले प्रधानमंत्री
30-Sep-2021 5:00 PM
फ़ूमियो किशीडा होंगे जापान के अगले प्रधानमंत्री

फ़ूमियो किशीडा जापान के अगले प्रधानमंत्री होंगे. पहले वो देश के विदेश मंत्री रह चुके हैं.

किशीडा ने अपनी पार्टी और देश की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अंदर के इस मुक़ाबले में टारो कोनो को हराया है.

चुनाव से पहले, टारो कोनो को पार्टी का सबसे पसंदीदा उम्मीदवार माना जा रहा था.

फ़ूमियो किशीडा मौज़ूदा प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा की जगह लेंगे. सुगा ने एक साल प्रधानमंत्री रहने के बाद अपने पद से हटने का फ़ैसला किया.

उन्होंने कोरोना महामारी से अच्छे से न निपटने के चलते लोकप्रियता में आई गिरावट के चलते पद छोड़ने का फ़ैसला लिया.

किशीडा का लंबे समय से प्रधानमंत्री बनने का लक्ष्य था, लेकिन पिछले साल के चुनाव में वो सुगा से हार गए थे. संसद में एलडीपी का बहुमत देखते हुए प्रधानमंत्री के रूप में किशीडा की स्थिति मजबूत है.

नए प्रधानमंत्री की चुनौतियां

नए प्रधानमंत्री को कई कठिन मुद्दों का सामना करना पड़ सकता है. इन मामलों में कोरोना महामारी के बाद आर्थिक सुधार और उत्तर कोरिया की ओर से ख़तरों का सामना करना आदि शामिल हैं.

महामारी से निपटने के लिए उन्होंने "स्वास्थ्य संकट प्रबंधन संस्था" बनाने का आह्वान किया है. किशीडा ने चीन की सरकार के वीगर अल्पसंख्यक समुदाय के साथ हो रहे व्यवहार की निंदा करने वाले प्रस्ताव को पारित करने का भी सुझाव दिया है.

अपनी जीत के बाद किशीडा ने कहा, "मेरी कुशलता लोगों की बातें सुनना है. मैं सबको साथ लेकर चलने वाली एलडीपी और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए सभी के साथ काम करना चाहता हूँ." (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news